बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में कुंए से दो युवकों के शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - रोहतास मे कुंए में दो युवकों के शव बरामद

रोहतास में दो युवकों की लाश बरामद (Dead Body Of Youths In well At Rohtas) हुई है. बताया जाता है कि दोनों युवक अपने घर से नटवार के लिए निकले थे. शाम तक घर वापस नहीं पहुंचे. उसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास में कुएं में दो शव बरामद
रोहतास में कुएं में दो शव बरामद

By

Published : Dec 15, 2022, 7:12 AM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास में दो युवकों के शव बरामद(Two Dead Body Found In Rohtas) हुए हैं. नटवार थाना से कुछ ही दूरी पर दोनों युवकों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं इस मामले में परिजनों ने दोनों युवकों के हत्या की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ें-पटना में मूर्ति विसर्जन के दौरान गंगा में डूबने से तीन युवकों की मौत

कुंए से बरामद हुए युवकों के शव: यह मामला दिनारा प्रखण्ड के नटवार थाना (Two Dead Body Found In Dinara Block At Rohtas) से एक किलोमीटर की दूरी का है. जहां से दोनों युवक नटवार अपने घर से निकलकर गाड़ी से निकले थे लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटे. उसके अगले दिन परिजनों ने उनदोनों के दोस्तों से संपर्क किया ताकि कोई जानकारी मिल सके. हालांकि किसी ने कोई जानकारी नहीं दी. उसके बाद परिजन उनदोंनों को खोजते हुए नटवार पहुंच गए. वहां उनदोनों युवकों के शव कुएं में होने की जानकारी मिली. उसके साथ ही बाइक बरामद होने की बात पुलिस ने बताई . नटवार थाना पुलिस ने बताया है कि दोनों युवकों के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है. दोनों युवकों के पॉकेट से मोबाइल फोन और गर्दन में सोने का चेन बरामद किया गया है. दोनों मृतक युवक की पहचान मुरादाबाद गांव निवासी छोटू कुमार और दूसरा युवक नगर थाना क्षेत्र के कंपनी सराय मोहल्ला निवासी आदित्य सिंह बताया गया है.

नटवार थानाध्यक्ष विपिन बिहारी ने बताया कि बीते रात गश्ती के समय करीब आठ बजे लाइन होटल पर बिना नंबर की गाड़ी खड़ी दिखाई पड़ी. जिसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची और जांच करने में लग गई. जब पुलिस ने लाइन होटल के मालिक से पूछा तब वह इस बारे में कुछ भी नहीं बता पाया. हालांकि पुलिस ने बाइक को संदेह के आधार पर जब्त कर लिया गया. जिसके बाद जांच करते हुए दोनों युवकों के कुंए में लाश होने की सूचना मिली.

"बीते रात गश्ती के समय करीब आठ बजे लाइन होटल पर बिना नंबर की गाड़ी खड़ी दिखाई पड़ी. जिसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची और जांच करने में लग गई. जब पुलिस ने लाइन होटल के मालिक से पूछा तब वह इस बारे में कुछ भी नहीं बता पाया"- विपिन बिहारी, थानाध्यक्ष, नटवार थाना

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में तालाब में नहाने के दौरान दो चचेरे भाइयों की मौत, तीसरे ने तैरकर बचाई जान


ABOUT THE AUTHOR

...view details