बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मासूम बच्ची की डूबने से मौत, तीन दिनों से लापता शख्स की नहर से मिली लाश - रोहतास में बच्ची की मौत

रोहतास जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो शव की बरामदगी हुई है. करगहर में नहर में नहाने के दौरान एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई. वहीं तीन दिनों से लापता शख्स की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

रोहतास में दो की मौत
रोहतास में दो की मौत

By

Published : Sep 13, 2021, 2:09 AM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में (Rohtas) रविवार को अलग अलग इलाके से दो लोगों की मौत (Two Died) की खबर की सामने आयी है. दरअसल पहली घटना करगहर इलाके की है. जहां फकीला गांव में नहर में नहाने के दौरान 8 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई. मृतक पूजा कुमारी फीकीला गांव के उपेंद्र साह की पुत्री थी. दूसरी घटना शिवसागर के बड्डी ओपी की है. जहां एक शख्स के शव की बरामदगी की गई है.

ये भी पढ़ें..नाबालिग लड़की का क्षत विक्षत शव बरामद, दुष्कर्म की आशंका, तेजाब से जलाया चेहरा

जानकारी के मुताबिक बच्ची नहर में अपनी सहेलियों के साथ नहा रही थी. इसी दौरान हादसे की शिकार हो गई. देखते ही देखते नहर किनारे चीख-पुकार मच गई. लोगों ने जब तक उसे नहर से निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार डूबने से बच्ची की मौत की बात सामने आ रही है. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है.

वहीं दूसरी घटना शिवसागर के बड्डी ओपी के मझुई गांव की है. जहां 32 वर्षीय शिव शंकर राम का शव नहर से बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक बड्डी सहायक थाना क्षेत्र के कझाव में नहर के फॉल में एक डेथ बॉडी फंसी हुई थी. जब लोगों ने इसकी सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाला. मृतक की पहचान मझुई गांव के रहने वाले नागा राम के 32 साल के पुत्र शिव शंकर राम के पुत्र के रूप में की गई.

जानकारी के मुताबिक शिव शंकर पिछले 3 दिनों से घर से लापता था. परिजनों को लगा कि किसी रिश्तेदार के यहां गया है. लेकिन बाद में उसका शव नहर से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : Saran News: दो अलग-अलग घटनाओं में दो शव बरामद, तफ्तीश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details