बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Crime In Rohtas: लूट का विरोध करने पर ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, खलासी की हालत गंभीर - सासाराम में मर्डर लेटेस्ट न्यूज

राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर लूट के दौरान एक ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.

etv bharat
घायल खलासी

By

Published : Dec 29, 2021, 11:38 AM IST

रोहतास:बिहार पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी अपराधिक वारदाते (Crime In Rohtas) थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला रोहतास जिले का है. जहां नेशनल हाईवे-2 पर लुटेरों का तांडव देखने को मिला है. लूटका विरोध करने पर हथियार से लैस अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या (Truck Driver Murdered) कर दी जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया है.

इसे भी पढ़ें:देखती रह गई गया पुलिस.. अपराधियों ने व्यवसायी से फिल्मी स्टाइल में लूट लिए 8 लाख के गहने

मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Murdered In Mufassil Police Station Area) के राष्ट्रीय राजमार्ग-2 का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मां ताराचंडी मंदिर के पास पाइप से लदे हुए ट्रक को रोक कर उसके रस्सी को ठीक किया जा रहा था. इसी दौरान चार की संख्या में आए अपराधियों ने ट्रक और पैसे लूटने की कोशिश की. जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी में डकैतीः घर की महिलाओं को बंधक बनाकर 5 लाख की लूट

अपराधियों के माध्यम से की गई फायरिंग के दौरान गोली ट्रक चालक और खलासी को जा लगी. जिससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों के माध्यम से खलासी को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल ले जाया गया.

वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने मृतक ट्रक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सुदामा पटेल मध्यप्रदेश के सागर जिला के मोतीनगर थाना क्षेत्र के राजीव नगर गांव के रहना वाला था. वहीं घायल खलासी जगमोहन पटेल भी मध्यप्रदेश के सागर जिला के देवरी थाना के पडरी बिजोर गांव का रहने वाला है.


ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details