रोहतास (सूर्यपुरा) :लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुए हिंसक झड़प में शहीद भारतीय जवानों की आत्मा की शांति के लिए रोहतास के सूर्यपुरा में श्रद्धांजलि दी गई. सूर्यपुरा में गुरुवार को राजा साहब के बड़ा तालाब के पास बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आचार्य विजय किशोर तिवारी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया.
सूर्यपुरा में शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि, बोले लोग- भारतीय सेना को देना होगा जवाब - हिंसक झड़प
रोहतास में बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आचार्य विजय किशोर तिवारी के नेतृत्व में शहिदों को श्रद्धांजलि दी. लोगों ने कहा कि भारतीय सेना को इसका जबाब देना होगा ताकि भविष्य में चीनी सेना को ऐसी कायराना हरकत करने की कभी हिम्मत न हो सके.
शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
आचार्य विजय किशोर तिवारी ने कहा कि चीनी सेना भारत के जवानों के साथ हमेशा दोहरी नीति करती है. जो भारत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों को देश हमेशा याद रखेगा. उन्होंने कहा कि धन्य हैं वे माता-पिता जिन्होंने ऐसे वीर सपूतों को जन्म दिया. जो देश पर मर मिटने की कसम लेकर देश सेवा करते हैं और देश की हिफाजत के लिए अपनी जान की आहुति देकर देश की रक्षा करते हैं.
भारतीय सेना को देना होगा जवाब
वहीं, शिक्षक धनेश्वर ने कहा कि चीनी सेना ने जो भारत के साथ किया है वह निंदनीय है. भारतीय सेना को इसका जबाब देना होगा ताकि भविष्य में चीनी सेना को ऐसी कायराना हरकत करने की कभी हिम्मत न हो सके.