रोहतासः शहर के अंबेडकर चौक स्थित गोविंद इंटरनेशनल होटल में डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. जिसमें सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
रघुवंश बाबू की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
दरअसल समाजवाद के पुरोधा माने जाने वाले डॉ. रघुवंश बाबू की याद में एक भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. डेहरी के एक निजी होटल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सभी राजनीतिक दलों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रघुबंश बाबू के तैलिय चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला.
राजनीतिक दलों के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि सभा में जेडीयू नेता विकास सिंह ने कहा कि देश के महत्वपूर्ण मनरेगा योजना के लिए रघुवंश प्रसाद सिंह सदा जाने जाएंगे. राजनीति व राष्ट्र हित के मुद्दे को लेकर विपक्ष से भी वार्ता करने से नहीं हिचकते थे. यही कारण है कि देश के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता उन्हें आदर सम्मान देते थे. वर्तमान राजनीति में उनके कुशल व्यवहार नेतृत्व क्षमता ईमानदारी सभी दलों के नेताओं को भाती थी.
रघुवंश बाबू के निधन ने देश को किया मर्माहत
जदयू नेता ने कहा कि रघुवंश बाबू के निधन ने देश को मर्माहत किया है और इस होटल का उद्घाटन श्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने ही किया था. वहीं रोहतास जिले से उनका लगाव कम नहीं था. वर्तमान राजनीतिक नेताओं को उनके पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है. श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के अलावा समाजसेवी वकील चिकित्सक सहित कई लोग मौजूद थे.