बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मलियाबाग में चक्का जाम

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सिमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में जिले के मलियाबाग में शनिवार को चक्का जाम किया गया. चक्का जाम के दौरान आवश्यक वाहनों को नहीं रोका गया.

Traffic jam in Maliabagh
मलियाबाग में चक्का जाम

By

Published : Feb 6, 2021, 10:57 PM IST

रोहतास: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सिमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में जिले के मलियाबाग में शनिवार को चक्का जाम किया गया.

आलम यह रहा कि चारों रोड में लगभग एक किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई. यात्रियों को जाम से काफी परेशानी हुई. गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर प्रखंड के विभिन्न गांवों से किसान मलियाबाग चौक पर चक्का जाम करने आए थे.

यह भी पढ़ें-बेतिया: कृषि कानून के विरोध में विपक्ष ने किया चक्का जाम, बिल वापस लेने की मांग

चक्का जाम के दौरान आवश्यक वाहनों को नहीं रोका गया. चौक पर किसानों ने एक सभा का आयोजन किया. किसानों ने तीनों कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी को कानूनी जामा पहनाने व कृषि कर्ज माफी की मांग केंद्र सरकार से की. किसान आंदोलन में अनावश्यक रूप से किसानों को प्रताड़ित करने की निंदा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details