बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: कल रात बाइक समेत नहर में गिरे थे तीन युवक, दो का शव बरामद

स्थानीय गोताखोरों की मदद से कुंदन और अभिषेक नामक युवक के शव को बरामद कर लिया गया है. ग्रामीणों ने सरकार से पुल की रेलिंग की तत्काल मरम्मत और नहरों के किनारे की घेराबंदी कराने की मांग की है.

बाइक समेत नहर में गिरे तीन युवक

By

Published : Oct 19, 2019, 10:51 AM IST

Updated : Oct 19, 2019, 12:10 PM IST

रोहतास:जिले के इंद्रपुरी में कल रात नहर में बाइक सहित तीन युवक गिर गये थे. एक युवक किसी तरह नहर से निकल गया लेकिन अन्य दो डूब गये. स्थानीय गोताखोरों की मदद से आज दो युवक का शव बरामद कर लिया गया है. युवक की पहचान लक्ष्मण बीघा निवासी कुंदन और हुरका गांव निवासी अभिषेक के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक कल देर रात बाइक पर सवार तीन युवक नावाडीह स्थित मुख्य नहर की कच्ची सड़क से लक्ष्मण बीघा जा रहे थे. तभी सामने से एक कुत्ता आ जाने से वह अनियंत्रित हो गए और बाइक समेत नहर में जा गिरे. जिसमें एक पप्पू नामक शख्स उसी वक्त तैर कर बाहर निकल गया जबकि अन्य दो डूब गए.

मामले की जानकारी देते स्थानीय

पुल की रेलिंग मरम्मत कराने की मांग
लोगों का कहना है कि यहां आये दिन हादसे होते रहते हैं. इसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन सबक नहीं लेता है. सिंचाई विभाग की लापरवाही से कई लोगों की जान चुकी है. ग्रामीणों की मांग है कि पुल की रेलिंग की तत्काल मरम्मत हो और नहरों के किनारे की घेराबंदी की जाए.

Last Updated : Oct 19, 2019, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details