बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में चोरो का आतंक, मंदिर से लाखों की चोरी - चोरों का आतंक

बीती रात चोरों ने विक्रमगंज में दो चोरी की घटना को अंजाम दिया. जहां एक तरफ चोरों ने दुर्गा मंदिर में लाखों की चोरी को अंजाम दिया. वहीं, दूसरी तरफ पत्रकार के घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर की बैटरी लेकर चलते बने.

रोहतास में चोरो का आतंक

By

Published : Sep 28, 2019, 10:41 AM IST

रोहतास:जिले में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बीती रात चोरों ने विक्रमगंज में दो चोरी की घटना को अंजाम दिया. एक तरफ चोरों ने नटवार रोड पर बने दुर्गा मंदिर को निशाना बनाया तो दूसरी तरफ एक पत्रकार का ट्रैक्टर चोरों के निशाने पर रहा. चोरों ने मंदिर से सोने चांदी के जेवरात, मंदिर की दान पेटी में रखे पैसे सहित लाखों की नकदी पार कर दी. वहीं, पत्रकार के ट्रैक्टर में लगी बैटरी निकालकर फरार हो गए. घटना को लेकर इलाके के लोगों में पुलिस के लिए रोष है.

मंदिर भी नहीं हैं महफूज
जिले के विक्रमगंज में चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि भगवान का घर भी महफूज नहीं है. बीती रात चोरों ने दुर्गा मंदिर में जमकर उत्पात मचाया. मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए चोरों ने मंदिर की मूर्तियों को पहनाए गए, सोने चांदी के जेवरात के अलावा दान पेटी में रखे पैसों और लाखों रूपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. वहीं, घटना के बाद से इलाके के लोगों में पुलिस के लिए रोष है. लोगों का आरोप है कि रात के समय अगर पुलिस पेट्रोलिंग करती तो मंदिर में इतनी बड़ी चोरी नहीं हो पाती.

दुर्गा मंदिर में लाखों की चोरी

पत्रकार के ट्रैक्टर की बैटरी उड़ाई
चोरों ने विक्रमगंज इलाके के एक पत्रकार रंजन सिंह के ट्रैक्टर को निशाना बनाया. जहां चोर पत्रकार के घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर की बैटरी निकालकर फरार हो गए. चोरी की ये घटना उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details