एक ही रात में तीन मंदिरों को चोरों ने बनाया निशाना, जेवरात और दानपात्र पर किया हाथ साफ, - बौलिया रोड
बौलिया रोड के पास काली मंदिर, दुर्गा मंदिर सहित नायक गांव धर्मशाला स्थित महाबीर मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. बौलिया रोड स्थित नूरनगंज में दुर्गा मंदिर से जेवरात की चोरी की गई है.
रोहतासः जिला मुख्यालय के सासाराम में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ही रात में तीन मंदिरों में हुई चोरी ने पुलिस गश्त की पोल खोल कर रख दी है. मंदिरों को ताला तोड़कर लाखों रुपए की नकदी सहित सोने की मूर्ति पर चोरों ने हाथ साफ किया है.
क्या-क्या हुआ चोरी?
शहर के बौलिया रोड के पास काली मंदिर, दुर्गा मंदिर सहित नायक गांव धर्मशाला स्थित महाबीर मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. बौलिया रोड स्थित नूरनगंज में दुर्गा मंदिर से जेवरात की चोरी की गई है. स्थानीय निवासी गुलाब चंद ने बताया कि मंदिर से चांदी की छतरी, चांदी का मुकुट, सोने की आंख और सोने की दो नथिया चोरी की गई है. उसी मोहल्ले मे स्थिति काली मंदिर से दानपेटी में रखें पैसे पर चोरों ने हाथ साफ किया है. वहीं, नायक गांव के महाबीर मंदिर से भी जेवरात की चोरी की गई है.