रोहतास:बिहार के सासाराम स्थित प्रसिद्ध ताराचंडी देवी स्थान (Famous Tarachandi Devi Place in Sasaram) में ताराचंडी महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार (Rohtas DM Dharmendra Kumar) ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान कलाकारों ने रंग-बिरंगे कार्यक्रम प्रस्तुत किए. देवी जागरण एवं भक्ति गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. इस दौरान प्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना पटवारी ने छठ के गीत गाकर सबका मन मोह लिया. साथ ही कई परंपरागत लोक गीतों से पूरा समा बांध दिया.
ये भी पढ़ें-Chhath Geet: छठी मईया के गीतों से गूंजा पटना का गंगा घाट
कार्यक्रम में साधु-संत में हुए शामिल:महोत्सव मेंभोजपुरी की सुप्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना पटवारी ने छठ गीत गाकर पूरे कार्यक्रम को भक्तिमय माहौल में बदल दिया. उन्होंने प्रसिद्ध छठ गीत ऊ जे केरवा जे फरेला घबद से, ओह पर सुगा मेड़राए. मारबो रे सुगवा धनुख से, सुगा गिरे मुरछाय. गीत गाकर लोगों को भक्ती रस में डूबने पर मजूबर कर दिया. ऊ जे सुगनी जे रोएली वियोग से, आदित होई ना सहाय गाना शुरू किया तो लोग तालिया बजाने से खुद को रोक न सकें. प्रोग्राम में कई साधु-संत भी शामिल हुए.