रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के अलग-अलग जगहों पर चार युवकों की संदिग्ध रूप से मौत (Suspicious death of youth in Rohtas) हो गई. मौत के कारणों के बारें परिजन कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहे हैं. परिजनों ने सिर्फ इतना बताया कि अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई है. करगहर के अलग-अलग दो गांव बड़की खरारी में चार लोगों की तथा पास के गांव बभनी पहाड़ी में भी एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः गया में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने कहा-"जहरीली शराब पीने से हुआ ये सब"
दो दिन के अंदर हुई है चारों मौतेंःसभी मृतकों के परिजन ने पेट दर्द, बीपी लो और ब्रेन हैमरेज से मौत की बात बताई. मृतकों में दो सहोदर भाई भी हैं. अब भी एक भाई की अभी भी हालत गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज चल रहा है. इन मौतों के पीछे ग्रामीण लोग दबी जुबान से शराब के सेवन की बात कह रहे हैं. वहीं मृतकों के परिजनों ने शराब सेवन से मौत की बात को खारिज कर दिया है. स्थानीय पुलिस से जब इन मौतों के बारे में जानकारी ली गई तो पुलिस ने अनभिज्ञता जाहिर की है. बताया जा रहा है कि मृतकों में चार लोगों का परिजनों के द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया है, जबकि एक युवक की अभी अंतिम संस्कार करने की तैयारी चल रही है.
मौत के कारणों के बारे में बताने से हिचक रहे परिजनःयुवकों की मौत के पीछे के कारणों के बारे में परिजन स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता रहे. कोई बीपी लो होने के कारण मौत की बात बता रहे हैं, तो किसी ने ब्रेन हेमरेज से मौत की बात कही. मृतकों की पहचान बड़की खरारी निवासी राज किशोर सिंह के पुत्र धनंजय सिंह, सुदर्शन यादव के पुत्र संजय यादव और अर्जुन पासवान के पुत्र बुद्धू पासवान और चंदन पासवान के रूप में हुई है. वहीं बभनी पहाड़ी निवासी जगदीश सिंह के पुत्र मनीष सिंह की भी मौत हो गई है. बताया जाता है कि सभी की मौत दो दिनों के अंतराल में हुई है. वहीं इलाजरत युवक की पहचान अर्जुन पासवान के पुत्र साजन पासवान के रूप में हुई है.
"मेरे बेटे का बीपी अचानक से लो हो गया. इस कारण उसकी मौत हो गई. मेरा बेटा कभी-कभी शराब पीता था, लेकिन उस दिन उसने शराब नहीं पी थी. न तो उसकी आंखों की रोशनी गई थी, न पेट में दर्द हुआ था"- जगदीश सिंह, मृतक मनीष के पिता
पिता ने स्वीकारा कभी-कभी पीता था शराबः मृतक मनीष सिंह के पिता जगदीश सिंह बताते हैं कि अचानक उनके बेटे का बीपी लो हो गया जिस कारण उसकी मौत हो गई. उन्होंने यह स्वीकार किया कि कभी-कभी मनीष शराब का सेवन कर लेता था, लेकिन मौत से पहले उसने शराब नहीं पी थी. उन्होंने बताया कि आंखों से कम दिखना या रोशनी जाने जैसे कोई लक्षण उसमें नहीं दिखे. पूरे मामले पर रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार से जब बात की गई तो उन्हें मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए मामले को दिखवा लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी. जांच के बाद ही कुछ बता पाना सम्भव होगा.
"संदिग्ध मौत के बारे में मुझे जानकारी नहीं है. मैं पता करवाता हूं कि क्या मामला है. चार-चार लोगों की मौत हुई है तो मामले की जांच कराई जाएगी. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है"- धर्मेंद्र कुमार, डीएम, रोहतास