रोहतास :उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल में फंसे बिहार के पांच मजदूरवापस घर लौट आए हैं. ऐसे में बिहार के रोहतास के रहने वाले सुशील शर्मा भी एक हैं जो 17 दिनों तक टनल में फंसे रहे. इसके बाद रेस्कयू कर 41 मजदूरों के साथ उन्हें भी सकुशल बाहर निकल लिया गया. वह चार अन्य मजदूरों के साथ राजधानी पटना पहुंचे. इसके बाद अधिकारियों के साथ वह अपने पैतृक गांव चंदनपुरा आए.
गाजे-बाजे के साथ ग्रामीणों ने किया स्वागत : मजदूर सुशील शर्मा जैसे ही तिलौथू स्थित चंदनपुरा अपने पेतृक गांव पहुंचे. उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. गांव के लोगों ने ढोल नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया. वहीं उन्हें देखने व गले लगाने को गांव के लोग बेताब रहे. मजदूर सुशील शर्मा के गांव लौटने की जानकारी मिलने पर स्थानीय अधिकारियों का दल भी उनके स्वागत में पहुंचा. इसके बाद प्रखंड कार्यालय ले जाकर उन्हें माला पहनकर स्वागत किया गया. इस दौरान श्रम विभाग के अधिकारी तथा बीडीओ भी मौजूद थे.
परिवारवालों ने लगाया गले : सुशील शर्मा जब अपने घर पहुंचे तो उनके परिवार वालों ने उन्हें गले लगा लिया. इसके बाद वह खुद भाव विभोर हो उठे. इसके बाद उनकी पत्नी ने पैर छुए तथा उनकी आरती उतारी. वहीं उन्होंने बच्चों को गले लगा लिया. उन्होंने मीडिया को बताया कि "उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने उन लोगों से बात कि, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री तो दूर सरकार के किसी भी मंत्री व अधिकारियों ने उन लोगों से बात करना भी मुनासिब नहीं समझा".
18 घण्टे बाद मिली ऑक्सीजन : टनल से लौटे सुशील शर्मा के चेहरे के भाव अब भी उस मंजर की गवाही दे रहे थे. वह बताते हैं कि उन्होंने आस छोड़ दी थी. 18 घण्टे बाद जब ऑक्सीजन मिली तो जिंदगी की उम्मीद बनी. उन्होंने बताया कि मुरही, चना व किशमिश खाकर उन्होंने किसी तरह दिन व रात गुजारे तथा पीने के नाम पर केमिकल युक्त पानी भी पीना पड़ा. इस संकट की घड़ी में फंसे मजदूरों ने एक दूसरे को दिलासा देकर हौसला अफजाई करते रहें.
"टनल के अंदर 18 घंटा जो जिंदगी बीता उस दौरान ऐसा लगा कि बाहर अब नहीं निकल पाएंगे. इसके बाद जब बाहर से ऑक्सीजन मिला और खाना पीना मिलने लगा, तब जाकर लगा की हां, अब हमलोगों की जिंदगी बच जाएगी."- सुशील शर्मा, मजदूर