रोहतासः जिले के एस एन कॉलेज खैरा शाहमल के सैकड़ों छात्र उस वक्त उग्र हो गए जब कॉलेज प्रशासन की तरफ से उन्हें स्नातक पार्ट वन का फॉर्म भरने से वंचित कर दिया गया. आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज के गेट पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
कॉलेज के मुख्य गेट पर की गई तालाबंदी
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अधीन सभी कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष के हजारों छात्र नामांकन से वंचित हो गए हैं. नामांकन से वंचित इन छात्रों ने कुलपति और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कॉलेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी. इस दौरान सासाराम-चौसा पथ पर बैठकर नारेबाजी करते हुए मुख्य सड़क को भी जाम कर दिया.
अमित पटेल, जदयू छात्र संघ के अध्यक्ष 36 हजार छात्र नामांकन से वंचित
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कालेज जदयू छात्र संघ के अध्यक्ष अमित पटेल ने बताया कि अभी तक कालेज में 11 मेरिट लिस्ट आ चुकी है. पूरे विश्वविद्यालय में 36 हजार छात्र नामांकन से वंचित हैं. उनके भविष्य के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन खिलवाड़ कर रहा है. छात्र नेताओं ने सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन से शीघ्र ही सभी छात्रों का नामांकन कराने की मांग की है.
कॉलेज गेट पर हंगामा करते आक्रोशित छात्र किया जाएगा चरणबद्ध आंदोलन
वहीं, छात्र नेता अमित पटेल ने चेतावनी दी है कि अगर विश्विद्यालय कुलपति इस पर गंभीरता से विचार नहीं करते हैं तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. वहीं, हंगामा होते देख कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को काफी समझाया और भरोसा दिलाया कि जिन छात्रों को फॉर्म भरने से रोक गया है, उन्हें जल्द ही कोई विकल्प दिया जाएगा ताकि वो फॉर्म भर सकें.