बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas News: डेहरी स्टेशन पर आरा-रांची इंटरसिटी का ठहराव शुरू, सांसद ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना - आरा रांची इंटरसिटी डेहरी में रूकेगी

डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार से आरा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया. पिछले कई सालों से लोग इस ट्रेन के रोहतास में ठहराव की मांग कर रहे थे. डेहरी ऑन सोन से आरा, गया, कोडरमा, गोमो, बोकारो एवं रांची जाने वाले रेल यात्रियों को इस ट्रेन ठहराव से काफी लाभ होगा. पढ़ें, पूरी खबर.

Rohtas News
Rohtas News

By

Published : Jun 30, 2023, 8:17 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में डेहरी समेत आसपास के लोगों की मांग आज पूरी हो गई. आरा-रांची इंटरसिटी का ठहराव शुक्रवार से शुरू हो गया. बता दें कि भोजपुर एवं आरा के लिए डेहरी से कोई रेल सेवा नहीं थी. शुक्रवार से डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर आरा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया. पिछले कई सालों से लोग इस ट्रेन के रोहतास में ठहराव की मांग कर रहे थे.

इसे भी पढ़ेंःRohtas News: रोहतास में धूं धूंकर जला ट्रक, वेल्डिंग करने वाला मैकेनिक भी झुलसा, देखें VIDEO

लोगों में था खासा उत्साहः डेहरी के लोगों में ट्रेन के ठहराव को लेकर खासा उत्साह दिखा. ट्रेन के आगमन के समय काराकाट के सांसद महाबली सिंह, डेहरी विधायक फते बहादुर सिंह ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. डेहरी ऑन सोन से आरा, गया, कोडरमा, गोमो, बोकारो एवं रांची जाने वाले रेल यात्रियों को इस ट्रेन ठहराव से काफी लाभ होगा. इस मौके का एक समारोह तरह आयोजन किया गया.

"इस ट्रेन के ठहराव से डेहरी की जनता की पुरानी मांग पूरी हो गई है. डालमियानगर रेल कारखाना नहीं खुलने के लिए रेल मंत्री व एनडीए सरकार जिम्मेवार है. सदन में मांग उठाई थी तो रेलवे द्वारा जानकारी दी गई थी कि 300 करोड़ की लागत से रेल कारखाना खुलेगा, जो अब हवा हवाई साबित हो रहा है."- महाबली सिंह, जदयू सांसद

हो रही थी परेशानीः बता दें कि कि आरा रांची एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं होने के कारण शाहाबाद के दो प्रमुख शहर आरा और डेहरी का अभी तक रेल मार्ग से सीधे तौर पर कोई संपर्क नहीं था. जिसके कारण रेल यात्रियों, मुख्य रूप से वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के छात्रों अवं स्थानीय व्यापारियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details