रोहतास:कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के कारण देश में लॉक डाउन लगाया गया है. यह लॉक डाउन 14 अप्रैल तक चलेगा. लॉक डाउन के बाद वैसे लोग जो रोज कमाते और खाते थे. उनके सामने जीवन यापन करने के लिए काफी समस्या आ पड़ी है. जिसको देखते हुए नगर परिषद ने गरीबों के लिए कुछ अच्छे कदम उठाए हैं. डेहरी डालमियानगर के नगर परिषद ने सामुदायिक रसोई की शुरुआत की है. जिससे लॉक डाउन में उन असहाय लोगों की मदद हो सकेगी.
नगर परिषद द्वारा सामुदायिक किचन की शुरुआत
गौरतलब है कि लॉक डाउन के बाद रोजमरा की ज़िन्दगी में अफरा-तफरी मच गयी है. जिसको लेकर गरीबों को विकट परिस्थिती का सामना करना पड़ रहा है. इस परेशानी को देखते हुए नगर परिषद द्वारा सामुदायिक किचन की शुरुआत की गई है. ताकि लोगों को दो समय का भोजन उपलब्ध कराया जा सके. साथ ही इन लोगों के रहने की भी व्यवस्था की गई है. नगर परिषद की तरफ से सुबह 10 से 12 व शाम 5 से 7 बजे भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. नगर परिषद की मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने बताया कि अगर कोई संगठन इसमें मदद करना चाहे तो मदद कर सकते हैं.