बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: प्रकाश पर्व को लेकर सिख समुदाय ने निकाला जुलूस - गुरु गोविंद सिंह के 353वें प्रकाश पर्व

कार्यक्रम पर शहर के तमाम सिख समुदाय के लोग इकट्ठा हुए थे. गुरुद्वारा से शहर के कई हिस्सों में जुलूस के साथ भ्रमण करते हुए प्रकाश पर्व को मनाया गया. प्रकाश पर्व की तैयारी को लेकर कई दिनों से सिख समुदाय के लोग जुटे थे. वहीं, इस दौरान प्रशासन भी सख्त नजर आया.

rohtas
सिख समुदाय के लोगों ने निकाला जुलूस

By

Published : Jan 4, 2020, 9:52 PM IST

रोहतास:देशभर में सिख समुदाय की ओर से गुरु गोविंद सिंह महाराज का 353वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. यहां भी सिख समुदाय की ओर से प्रकाश पर्व के मौके पर गुरुद्वारा से जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. वहीं महिलाओं ने सड़क पर झाड़ू लगाकर गुरु गोविंद सिंह के जत्थे को रवाना किया.

7 दिनों तक कार्यक्रम का आयोजन
गुरुद्वारा अध्यक्ष मानिक सिंह ने बताया कि यह जुलूस नगर कीर्तन सासाराम के ऐतिहासिक गुरुद्वारा टकसाल संगत से निकाला गया था. शनिवार को गुरु गोविंद सिंह के 353वें प्रकाश पर्व के मौके पर सिख समुदाय के लोगों ने पूजा-अर्चना की. उन्होंने बताया कि गुरु पर्व का यह कार्यक्रम लगातार 7 दिनों तक चला. जिसमें प्रभात फेरी से लेकर लंगर तक के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, रात के समय दीवान को भी सजाया गया और अखंड पाठ कीर्तन का आयोजन भी किया गया.

सिख समुदाय के लोगों ने निकाला जुलूस

हर समुदाय के लोगों ने लिया हिस्सा
बता दें कि इस मौके पर शहर के तमाम सिख समुदाय के लोग इकट्ठा हुए थे. गुरुद्वारा से शहर के कई हिस्सों में जुलूस के साथ भ्रमण करते हुए प्रकाश पर्व को मनाया गया. प्रकाश पर्व की तैयारी को लेकर कई दिनों से सिख समुदाय के लोग जुटे थे. वहीं, इस दौरान प्रशासन भी सख्त रुप में नजर आई. तमाम सिख समुदाय के लोगों ने 353वें में प्रकाश पर्व के मौके पर शहर में विशाल जुलूस निकाला. इसमें हर समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details