बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतासः अवैध वसूली के आरोप में SI अरेस्ट - अवैध वसूली

पुलिस के एक अधिकारी जब डेहरी नासिर गंज मार्ग से गुजर रहे थे. इस दौरान मकराईन के पास ट्रकों से अवैध वसूली करते दरोगा सत्येंद्र चौधरी और उनके चालक संजय राय को रंगे हाथ पकड़ लिया.

रोहतास

By

Published : May 13, 2019, 12:40 AM IST

रोहतास: जांच अभियान के दौरान ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए एक दरोगा को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई. दरोगा के साथ-साथ पुलिस ने वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया.

बताया जा रहा है कि पुलिस के एक अधिकारी जब डेहरी नासिर गंज मार्ग से गुजर रहे थे. इस दौरान मकराईन के पास ट्रकों से अवैध वसूली करते दरोगा सत्येंद्र चौधरी और उनके चालक संजय राय को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद के डालमिया थाना प्रभारी को मौके पर बुलाकर दोनों पर एफआईआर कर गिरफ्तार किया गया.

पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

मामले में डालमिया थानाध्यक्ष श्याम कुमार ने रंगदारी सहित विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि आए दिन ऐसी शिकायत मिलती है कि पुलिस द्वारा बालू लदे ओवरलोड ट्रकों से अवैध रूप से वसूली की जा रही है, लेकिन प्रशासन इस पर संज्ञान नहीं लेती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details