बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: सब्जी मंडी में शाम 4 बजे के बाद भी खुली थीं दुकानें, पुलिस ने बरसाई लाठियां - रोहतास में पुलिस ने बरसाई लाठियां

जिले के डेहरी इलाके स्थित सब्जी मंडी में शुक्रवार को कोविड गाइडलाइन पालन कराने को लेकर पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी. दरअसल, दुकानदारों ने तय समय 4 बजे के बाद भी दुकानें खोल रखी थीं.

रोहतास में चला पुलिस का डंडा
रोहतास में चला पुलिस का डंडा

By

Published : Apr 30, 2021, 11:02 PM IST

रोहतास: जिले में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है. नया कोविड गाइडलाइन जारी होने के बाद भी कुछ दुकानदार अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं. गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरी जिला प्रशासन की टीम को शुक्रवार को सख्ती बरतनी पड़ी. दरअसल, डेहरी इलाके के सब्जी मंडी में शाम 4 बजे के बाद भी दुकानें खुली मिलीं. इस दौरान प्रशासन की टीम ने सब्जी दुकानदारों सहित बगैर मास्क के बेवजह घूम रहे लोगों पर हल्की लाठी भांजनी पड़ी.

ये भी पढ़ें :सासाराम: सदर अस्पताल में खुले में फेंका जा रहा है यूज्ड PPE किट, सिविल सर्जन दे रहे हैं दलीलें

कोरोना गाइडलाइन का करें पालन
डिहरी अनुमंडल प्रशासन पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरा तथा दुकानदारों को आगाह किया कि लोग किसी हालत में 4 बजे शाम से पहले अपनी अपनी दुकानें बंद कर दें. कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. वहीं डेहरी इलाके की सब्जी मंडी में दुकानें खुली मिलने पर पुलिस ने लाठियां भी बरसाईं. कई लोगों को पुलिस ने वहां से खदेड़कर भगाया.

इसे भी पढ़ें :रोहतास: शोभा की वस्तु बनकर रह गया बिक्रमगंज अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट, भटक रहे हैं मरीज

दुकानदारों को दी गई चेतावनी
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने भी सख्ती बढ़ा दी है.

हालांकि शाम 4 बजे से पहले सभी दुकानों को बंद करने का फरमान है. लेकिन बहुत से ऐसे दुकानदार हैं जो शाम 4 बजे के बाद अपनी दुकान बंद करने की प्रक्रिया शुरू करते हैं. जिससे समस्या बढ़ रही है. इस दौरान ऐसे कई दुकानदारों को अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए जमकर डांट पिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details