रोहतास: जिले में एसएफसी के जिला प्रबंधक सुधीर कुमार को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है. वह करगहर प्रखंड स्थित कल्याणपुर कुरीयारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष गोवर्धन सिंह से बकाये बिल के भुगतान के लिए 90 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था.
रोहतास : एसएफसी जिला प्रबंधक चढ़ा निगरानी के हत्थे, 90 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार - एसएफसी के जिला प्रबंधक सुधीर कुमार
निगरानी के डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष की सूचना पर निगरानी की टीम ने पूरे मामले की जांच की. एसएफसी के जिला प्रबंधक के पटना आवास पर भी छापामारी की जा रही है.
पटना स्थित आवास पर भी छापेमारी
गिरफ्तार सुधीर कुमार समस्तीपुर के कल्याणपुर का निवासी है. पटना में भी इसका आवास है. बताया जा रहा है कि पटना आवास पर भी निगरानी की टीम ने छापेमारी की है. निगरानी के डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष की सूचना पर निगरानी की टीम ने पूरे मामले की जांच की.
विशेष टीम गठित कर की कार्रवाई
निगरानी टीम ने गुरुवार को सुबह पूरी जाल बिछाई. उन्होंने नगर थाना के गौरक्षणी मोहल्ले में स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक सुधीर कुमार को 90 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.