रोहतास :बिहार के रोहतास में अपराधी (Criminals in Rohtas) खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. करगहर में गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं खेत में पटवन करने गया चंदनपुरा के युवक नंदलाल गुप्ता का शव पुलिस ने बरामद किया है. घटना तिलौथू थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए पुलिस अगली कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढे़ें : बेगूसराय में सरपंच के घर भीषण डकैती, बेटे की गोली मार कर हत्या, पति भी बुरी तरह जख्मी
पुलिस ने झाड़ी से शव किया बरामद :चंदनपुरा के रहने वाले धीरेंद्र साह ने बताया कि मेरा पुत्र नंदलाल गुप्ता धान के खेत में पटवन करने के लिए घर से निकला था. जहां तिलौथू थाना की पुलिस ने झाड़ी से उसका शव को बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए अगली कार्रवाई में जुटी हुई है.