रोहतास: पूरा देश कोरोना वायरस को लेकर दहशत में है. हिंदुस्तान में कई स्टेट में लॉक डाउन कर दिया गया है. वहीं, 31 मार्च तक सभी ट्रेनों के आवागमन पर भी रोक लगा दी गई है. ऐसे में गुजरात से चलकर हावड़ा को जाने वाली गरबा एक्सप्रेस ट्रेन सासाराम पहुंची. जहां दर्जनभर से अधिक यात्री सासाराम रेलवे स्टेशन पर उतरे. जिसके बाद रेल कर्मियों की ओर से सभी यात्रियों का स्टेशन परिसर से बाहर मेडिकल चेकअप और स्क्रीनिंग कराया गया, ताकि कोई भी कोरोना का संदिग्ध मिले तो उसे आइसोलेट किया जा सके.
31 मार्च तक रेल सेवा बंद
बता दें रविवार को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बिना स्क्रीनिंग के भेजे जाने की खबर प्रकाशित की थी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने मुस्तैदी के साथ तमाम यात्रियों की स्क्रीनिंग की. इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत ने लोगों को लाइन में लगा कर मेडिकल चेकअप कराया. बता दें 31 मार्च तक पूरे भारत में रेल सेवा बंद कर दी गई है. देश के कई राज्यों में पहले से ही लॉक डाउन हो चुका है. ऐसे में गरबा एक्सप्रेस ट्रेन आखिरी ट्रेन है जो सासाराम रेलवे स्टेशन पहुंची.