बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार टॉपर हिमांशू को बधाई देने वालों का लगा तांता, स्कूल संचालक ने गिफ्ट किया लैपटॉप

इस मौके पर स्कूल संचालक अखिलेश कुमार ने समस्त शाहाबाद क्षेत्र की छुपी प्रतिभाओं को एक उचित मंच प्रदान करने का अपना प्रण दुहराते हुए हिमांशु को भी अपने शिक्षण संस्थान 'द डिवाइन पब्लिक स्कूल' में निःशुल्क शिक्षा देने की घोषणा की.

टॉपर
टॉपर

By

Published : May 27, 2020, 4:00 PM IST

रोहतास: हिमांशु राज ने यह साबित किया है कि प्रतिभा किसी संसाधन की मोहताज नहीं होती. अपनी सच्ची लगन और मेहनत से ही मनुष्य अपनी मंजिल तय करता है. रोहतास जिले के दिनारा प्रखंड के नटवार के छात्र हिमांशु राज ने बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाकर बिहार टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है.

हिमांशु को कुल 481 अंक (96.20%) मिले हैं. जनता हाई स्कूल, तेनुअज के छात्र हिमांशु राज की इस उपलब्धि से उसके पैतृक गांव से लेकर प्रखंड समेत समस्त रोहतास जिले में खुशी की लहर है. उसे बधाई के साथ उपहार देने वालों का तांता लगा है. आपको बता दें कि इसबार प्रदेश में रोहतास जिले से कुल 8 छात्र- छात्राओं ने टॉप 10 में जगह बनाई है.

बिहार टॉपर को लैपटॉप देते अखिलेश

बिहार टॉपर बना जिले का छात्र हिमांशु राज
हिमांशु के बिहार टॉपर बनने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. लोगों का कहना है कि उसने जिले का नाम रौशन किया है. गरीब परिवार से आने वाले हिमांशु की इस सफलता पर कई लोग उन्हें आदर्श के रूप में पेश कर रहे हैं. इसी क्रम में छात्रों के अंदर छुपी प्रतिभा को एक कुशल जौहरी की तरह पहचानने और उसे भलीभांति तराशने वाले "द डिवाइन पब्लिक स्कूल, बिक्रमगंज" के संचालक अखिलेश कुमार ने भी हिमांशु के घर पहुंचकर इस प्रतिभा को सम्मानित किया. उन्होंने हिमांशु को उपहार स्वरूप एक लैपटॉप भी दिया है.

अपने प्रखंड के छात्र की इस सफलता को उन्होंने समस्त जिले के लिए खुशी का क्षण बताया. उन्होंने हिमाशुं राज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने यह भी कहा कि हिमांशु उन समस्त छात्रों के लिए प्रेरणा बन गया है जो आर्थिक विपन्नता के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते.

साधारण परिवार से आता है हिमांशु
बता दें कि हिमांशु के पिता एक किसान के साथ प्राइवेट शिक्षक भी हैं. वो घर पर ही गांव के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं. इसी से वो अपने परिवार का जीवन निर्वाह करते हैं. इस मौके पर स्कूल संचालक अखिलेश कुमार ने समस्त शाहाबाद क्षेत्र की छुपी प्रतिभाओं को एक उचित मंच प्रदान करने का अपना प्रण दुहराते हुए हिमांशु को भी अपने शिक्षण संस्थान "द डिवाइन पब्लिक स्कूल" में निःशुल्क शिक्षा देने की घोषणा की. वहां उपस्थित समस्त ग्रामीण और बुद्धिजीवियों ने अखिलेश की इस इच्छा का सम्मान करते हुए अपनी सहमति दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details