बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: नल-जल योजना में की खुली पोल, पानी भरते ही धड़ाम से गिरा स्ट्रक्चर - रोहतास नल जल योजना

रोहतास में नल-जल योजना में भारी लापरवाही देखने को मिल रही है. जहां पानी भरते ही स्ट्रक्चर धड़ाम से गिर गया. जिसके बाद खैरा गांव के लोग काफी नाराज हैं.

rohtas nal jal yojna
rohtas nal jal yojna

By

Published : May 13, 2021, 10:49 PM IST

रोहतास: जिले में एक बार फिर नल-जल योजना में अनियमितता का मामला सामने आया है. दरअसल, जिले के करसेरूआ पंचायत के खैरा गांव में नल-जल योजना के तहत बने पानी की टंकी में जैसे ही पानी भरा गया, तो पूरा स्ट्रक्चर धरासाई हो कर जमीन पर गिर पड़ा.

ये भी पढ़ें-नलजल योजना में काम कर रहे दो मजदूर आग में झुलसे, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

लोहे के स्ट्रक्चर पर पानी की टंकी
बताया जाता है कि स्थानीय वार्ड सदस्य शशि देवी द्वारा वार्ड नंबर-2 में नल-जल योजना के तहत लोहे के स्ट्रक्चर पर पानी की टंकी लगाई गई थी. पिछले कई महीने से यह संचालित था. लेकिन अचानक पूरा स्ट्रक्चर टूट कर नीचे गिर गया. पहले टंकी में कम मात्रा में पानी भरा जाता था. लेकिन अचानक टंकी को पानी से पूरा भरा किया गया तो, पूरा स्ट्रक्चर टूट कर नीचे आ गया. जिसके बाद खैरा गांव के लोग काफी नाराज हैं.

नल-जल योजना में गड़बड़ी
गांव के लोगों का कहना है कि पाइप लाइन भी सही तरीके से नहीं बिछाया गया. साथ ही नल-जल योजना में गड़बड़ी की गई. इसी का परिणाम है कि पानी की टंकी का स्ट्रक्चर धरासाई हो गया. इस मामले में पहले भी ग्रामीणों ने सासाराम प्रखंड कार्यालय में शिकायत की थी. लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई

वार्ड सदस्य शशि देवी ने कहा कि मजबूत स्ट्रक्चर बनाया गया था. पिछले कई महीने से गांव में उसी स्ट्रक्चर पर रखे पानी की टंकी से जलापूर्ति भी हो रही थी. लेकिन किस कारण से ये गिरा है? इसकी जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details