बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में कृषि यंत्रो को किया जा रहा सेनेटाइज, मुखिया बोले- सावधानी ही एक मात्र उपाय - बिहार में कोरोना

पंचायत के मुखिया गांव में घूम-घूम कर जिनके-जिनके पास ट्रैक्टर, पंपिंग सेट और अन्य कृषि यंत्र हैं उन सभी को खुद से सेनेटाइज करने का काम किया जा रहा है.

Rohtas
Rohtas

By

Published : May 10, 2020, 6:41 PM IST

Updated : May 11, 2020, 2:41 PM IST

रोहतास:राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके साथ ही लोगों में इस वायरस का डर भी बढ़ता जा रहा है. इसका ही नतीजा है कि जिले में किसान अपने कृषि यंत्रों को भी सैनिटाइज करने लगे हैं. ग्रामीण क्षेत्र में किसान अब खेतों में काम करने में भी सावधानी बरत रहे हैं.

कृषि यंत्रों को किया जा रहा सेनेटाइज
दरसअल, कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर शहरी और ग्रामीण इलाकों के विभिन्न मोहल्लों को लगातार सेनेटाइज किया जा रहा है. प्रशासन की तरफ से इसके लिए अभियान चलाकर हर मोहल्लों को संक्रमण मुक्त करने की कवायद चल रही है. लेकिन रोहतास के शिवसागर प्रखंड अंतर्गत नाद पंचायत के मुखिया इन दिनों किसानों के उपयोग में आने वाले कृषि यंत्रों, ट्रैक्टरों, पंपिंग सेट आदि को सेनेटाइज करने में लगे हैं.

देखें रिपोर्ट

कोरोना के कारण ज्यादातर काम बंद
नाद पंचायत के मुखिया झुना सिंह का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण ज्यादातर काम बंद हैं. ऐसे में बस खेती बाड़ी का काम चालू है. जिसमें दूसरे गांव से भी आकर मजदूर काम कर रहे हैं. ऐसे में कौन मजदूर कहां से आ रहा है और किस से मिलकर आ रहा है, ये पता नहीं चल पा रहा है. इसक कारण कृषि यंत्रों को सेनेटाइज किया जा रहा है ताकि संक्रमण का खतरा ना हो.

मवेशियों का भी रखा जा रहा ध्यान
वहीं, मवेशियों के गौसालों को भी बेहतर तरीके से सेनेटाइज करने का काम चल रहा है क्योंकि लोग खुद तो अपनी स्वच्छता का ध्यान दे रहे हैं. लेकिन मवेशियों पर लोगों का कम ध्यान है. इस कोरोना वायरस के काल में ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि कार्य चालू है और इसमें कृषि यंत्र से ही काम लिए जा रहे हैं जिस कारण कृषि यंत्रों को सेनेटाइज करना बेहद जरूरी है.

Last Updated : May 11, 2020, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details