रोहतास: जिले में अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस कार्रवाई से नाराज बालू माफियाओं ने प्रशासन की टीम पर हमला बोल दिया. बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर पथराव शुरू कर दिया. इससे कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. वहीं, पुलिस माफियाओं के वाहन जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मामला जिले के डेहरी स्थित गेमन पुल का है. बताया जा रहा है कि बालू माफिया इस पुल से बराबर अवैध बालू का कारोबार करते थे. पुलिस को इसकी शिकायत मिली थी. इस सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची थी. यहां बालू माफियाओं ने प्रशासन की टीम पर हमला बोल दिया. इससे कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गये, जिसके बाद वो वहां से जान बचाकर भागे. इसमें प्रशासन के कई वाहनों के शीशे भी टूट गये.
पुलिस ने उपद्रवियों पर बरसाई लाठियां
पुलिस के इस कार्रवाई से बालू माफियाओं ने सोन नदी स्थित गेमन पुल पर 80 से अधिक बालू से लदे ट्रैक्टरों को छोड़ कर भाग गये. इस दौरान एक ट्रैक्टर चालक पुल से नदी में कूद गया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया. पुलिस ने भी उपद्रवियों जमकर लाठियां बरसाई.
खनन अधिकारी और चालक का बयान 'बालू माफियाओं पर होगी सख्त कार्रवाई'
जिला खनन अधिकारी मनोज अम्बष्ट ने कहा कि औरंगाबाद से लगातार अवैध बालू का कारोबार किया जा रहा था. गेमन पुल से 40-50 अवैध बालूओं की ट्रैक्टर को पास कराने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर खनन विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. इससे बालू माफियाओं ने प्रशासन की टीम पर हमला बोल दिया. पुलिस ने सभी टैक्टरों को जब्त कर लिया है. इन माफियाओं के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.