रोहतास: बालू खनन को लेकर राज्य सरकार कई अहम कदम उठा रही है. प्रशासन के तरफ से लगातार अवैध बालू खनन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, जिले के सूर्यपुरा और दावथ प्रखण्ड में काव नदी से इन दिनों बालू माफिया अवैध खनन कर रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन भी सुस्त है.
जिले के सूर्यपुरा और दावथ प्रखण्ड क्षेत्र के लोगों ने बताया कि बिक्रमगंज के ढोढनटोला, सूर्यपुरा के नारायणपुर चावरिया, कवई, गोशलडीह, कोसन्दा, राघोडीहरा, कपिसहा बाल, भुंडाडीह, पंचदरवा पुल और सेमरी बालू घाटों से इन दिनों बालू माफिया खूब अवैध खनन कर रहे हैं. इससे सरकारी राजस्व की क्षति हो रही है. वहीं, दूसरी तरफ गांवों के नजदीक नदी में खनन की वजह से ग्रामीणों बरसात में बाढ़ को लेकर भी चितिंत हैं.
रोहतास के काव नदी से रात में चल रहा है बालू का खेल, प्रशासन सुस्त - SDM Vijayant Kumar
रोहतास में बालू माफिया काफी सक्रिय हैं. इन दिनों जिले के काव नदी से बालू माफिया खूब अवैध खनन कर रहे हैं.
रात में हो रहा है बालू का खेल
बात दें कि जिले में के काव नदी किनारे रात में दर्जनों ट्रैक्टर लगाकर बालू माफिया खूब अवैध खनन करवा रहे हैं. इन बालू को सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के गोशलडीह, कोसंदा, दावथ पांच मंदिर कपिसहा बाल, मालियाबाग चौक के आसपास सहित कई जगहों पर डंप किया जा रहा है. वहीं, बिक्रमगंज एसडीएम विजयंत कुमार ने कहा कि सूर्यपुरा और दावथ प्रखंड के सभी बालू घाटों से खनन कार्य बंद करा दिया गया है. अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी करवाई का आदेश दिया था. साथ ही, अवैध बालू खनन करने वाले लोगों के खिलाफ त्वरित कारवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का भी आदेश दिया था.