सासाराम: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर रोहतास पुलिस ने नशा मुक्ति रैली निकाली.अन्तरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर बीएमपी टू स्थित पुलिस लाइन से यह रैली निकाली गई. बीएमपी 2 के सार्जेंट मेजर और हेड क्वार्टर डीएसपी ने संयुक्त रूप से इसे हरी झंडी दिखाई.
सासाराम: पुलिसकर्मियों ने निकाली नशा मुक्ति रैली, लोगों को किया गया जागरूक - नशा मुक्त समाज
अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर डेहरी स्थित पुलिस लाईन से नशा मुक्ति रैली निकाली गई. इस कार्यक्रम में पुरुष के साथ-साथ महिला पुलिस कर्मियों ने भी हिस्सा लिया. सभी पुलिसकर्मियों ने नशा से दूर रहने का प्रण लिया.
यह कार्यक्रम डेहरी स्थित पुलिस लाइन में आयोजित हुआ. महिला और पुरूष पुलिसकर्मियों ने संयुक्त रूप से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जवानों के साथ-साथ अधिकारियों ने सभी प्रकार के नशा से तौबा करने का प्रण लिया. इस रैली को कतार बद्ध होकर महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों ने तार बंगला तक निकाला.
अपराध रोकने के लिए नशा मुक्त समाज जरूरी
मुख्यालय डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि यह एक जागरूकता कार्यक्रम है. इसके माध्यम से लोगों को नशा से दूरी रहने की अपील की गई. क्योंकि नशे के कारण बहुत सारे अपराध होते हैं. अगर नशा पर काबू पा लिया जाए तो अपराध में स्वतः कमी आ जायेगी. अपराध नियंत्रण के लिए नशा मुक्त समाज जरूरी है.