रोहतास: जिले के दरिहट में एक महादलित युवती की हत्या का मामला अब तक नहीं सुलझा है. पुलिस के हाथ अभी तक खाली है. वहीं, बेटी की मौत के सदमे में मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
रोहतास: नहीं सुलझा युवती की हत्याकांड का मामला, आंबेडकर चेतना मंच ने दी आंदोलन की चेतावनी - murder
जिले में महादलित युवती की हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली है. आरोपी गांव का ही युवक बताया जा रहा है. लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है.
मामला जिले के दरिहट इलाके का है. यहां गांव के ही युवक ने 16 जून को युवती की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया था. इस मामले के बाद से पुलिस जांच में जुटी है लेकि उसके हाथ अभी तक खाली है.
होगा आंदोलन
इस पूरे मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कई दलित संगठन आंदोलन का मूड बना रहे हैं. राष्ट्रीय आंबेडकर चेतना मंच के प्रधान महासचिव राम भारती के नेतृत्व में एक टीम ने गांव में पहुंचकर युवती के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान राम भारती ने कहा कि सुशासन की सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है. उन्होने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि अगर मृतका के परिजनों को न्याय नहीं मिला और दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वो एक बड़ा आंदोलन करेंगे.