बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Durga Puja In Rohtas : रोहतास में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस चौकस, निकाला गया फ्लैग मार्च - ईटीवी भारत बिहार

दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसको लेकर बिहार पुलिस लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में रोहतास में फ्लैग मार्च निकाला गया. लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गयी. पढ़ें पूरी खबर...

Rohtas Etv Bharat
Rohtas Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 16, 2023, 10:18 PM IST

रोहतास :पूरे बिहार में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है. रोहतास में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. ऐसे में जिले के रोहतास थाना क्षेत्र के अकबरपुर सहित डेहरी व अन्य जगहों पर जिला पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व डिहरी की एसडीपीओ विनीता सिन्हा ने किया.

ये भी पढ़ें - एकता की मिसाल : यहां पर वर्षों से हिंदू-मुस्लिम मिलकर करते हैं दुर्गा पूजा का आयोजन

रोहतास में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च :फ्लैग मार्च के दौरान भारी संख्या में पुलिस के जवानों ने बाजार सहित गलियों में मार्च किया. एसडीपीओ ने आम लोगों से भी मुलाकात की तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने बताया की पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. साथ ही असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी. अशांति फैलाने वाले तत्व पर पुलिस पूरी तरह से अंकुश लगाएगी.

''लोगों को कहीं से कोई समस्या नहीं हो, पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कड़ी नजर रखी जा रही है. भ्रम फैलाने वाले पोस्ट से दूर रहें. सभी लोगों से अपील की जाती है कि वे लोग आपसी भाईचारा कायम रहते हुए त्योहार मनाएं.''- विनीता सिन्हा, एसडीपीओ, डेहरी, रोहतास

PHQ द्वारा रखी जा रही है विशेष नजरदारी : गौरतलब है सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है. इसको लेकर अज्ञात पर रोहतास थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है. वैसे दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रदेश भर में पुलिस ने पुख्ता तैयारी की है. पटना पुलिस मुख्यालय द्वारा भी विशेष नजरदारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details