रोहतास:18 मई को बिहार के रोहतास में युवक को गोली मारकर हत्या (Shot Dead In Rohtas) कर दी गई थी. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या जुए खेलने के विवाद में की गई थी. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं घटनास्थल से शराब की खाली बोतल मिलने के मामले पर पुलिस ने चुप्पी साध ली.
यह भी पढ़ें:देख लीजिए सरकार.. नालंदा में खुलेआम शराब लेकर जा रहे शख्स का VIDEO VIRAL
जुआ खेलने में हुआ विवाद: दरअसल 18 मई को जुआ खेलने के विवाद में युवक की हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन किया है. इस मामले में राकेश कुमार गुप्ता नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से कारतूस का एक खोखा भी बरामद किया गया. बता दें कि डेहरी के नगर थाना के मथुरी टोला के पास गुलाम अली उर्फ सोनू की दिनदहाड़े हत्या की गई थी. इस पूरे प्रकरण को पुलिस ने गंभीरता से लिया था.
एसपी ने दिया निर्देश: इस वारदात की जानकारी मिलने पर रोहतास के एसपी आशीष भारती ने निर्देश दिया कि एक विशेष टीम गठित की जाए. पुलिस के द्वारा विशेष टीम गठित होने के साथ ही जांच में जुटी. उसके बाद इस कांड का उद्भेदन किया. मृतक के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस अनुसंधान में पता लगा कि लोगों के साथ जुआ खेलने के दौरान पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. इसी विवाद में गुलाम अली को गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर थाने चौक से उसे गिरफ्तार किया गया है. उसकी निशानदेही पर गोली के खोखे भी बरामद हुए है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों पर आर्म्स एक्ट व हत्या के मामले दर्ज किए गए हैं. एसपी आशीष भारती (SP ASHISH BHARTI) ने बताया कि पुलिस ने इस हत्याकांड को काफी गंभीरता से लिया था. पुलिस लगातार इस मामले में अनुसंधान कर रही थी. पुलिस ने वहीं तत्परता से सही जांच पड़ताल की, उसके बाद अपराधियों को पकड़ा गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP