बिहार

bihar

ETV Bharat / state

33 हजार वोल्ट की चपेट में आने से झुलसा विद्युतकर्मी - 33 thousand voltage

रोहतास के कोनार विद्युत विभाग के पीएसएस कार्यालय में आज बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जहां ड्यूटी पर तैनात विद्युतकर्मी 33 हजार वोल्ट की चपेट में आ गया और झुलस गया.

विद्युतकर्मी
विद्युतकर्मी

By

Published : Dec 13, 2020, 6:05 PM IST

रोहतासः जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के कोनार गांव में विद्युतकर्मी 33 हजार वोल्ट की चपेट में आकर बुरी तरीके से झुलस गया. हादसे के बाद आनन-फानन में सहयोगियों ने विद्युतकर्मी को सासाराम के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. जिससे कोनार विद्युत विभाग के पीएसएस कार्यालय में बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

बड़ा हादसा टला

जानकारी के अनुसार, कोनार गांव में विभाग के पीएसएस में काम चल रहा था. इसी दौरान विद्युतकर्मी 33 हजार वोल्ट की चपेट में आ गया. बिजली की चपेट में आने से वह बुरी तरीके से झुलस गया. हालांकि हादसे के वक्त वहां मौजूद कर्मचारी उसे अस्पताल ले गए जहां इलाज चल रहा है.

कुछ दिन पूर्व ही काम पर लगा था

औरंगाबाद के बभनडीह गांव के रहने वाले प्रमोद चौधरी कुछ दिन पहले कोनार स्थित विद्युत विभाग के पीएसएस कार्यालय में काम पर लगे थे. वहीं घायल के भाई ने बताया कि डॉक्टरों का कहना है कि वह 50 फीसदी से अधिक झुलस गये हैं और उनकी हालत नाजुक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details