बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश से बात करते हुए प्रवासी महिला ने कहा- बिहार में काम मिल जाएगा, तो बाहर नहीं जाएंगे - Quarantine Center

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नोखा प्रखंड के सर्वोदय स्कूल में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रही प्रवासी मजदूर संजीदा खातून से बात की. इस दौरान संजीदा ने कहा कि बिहार में काम मिल जाएगा तो बाहर नहीं जाएंगे.

रोहतास
रोहतास

By

Published : May 23, 2020, 1:40 PM IST

रोहतासःप्रदेश भर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासियों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने जिले के नोखा प्रखंड के सर्वोदय स्कूल में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों से बात की. क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रही प्रवासी मजदूर संजीदा खातून ने मुख्यमंत्री से बात की.

'बिहार में मिल जाएगा काम तो नहीं जाएंगे बाहर'
संजीदा खातून ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह नोखा के वार्ड नंबर-2 की रहने वाली है. वह मध्य प्रदेश में मजदूरी कर परिवार चला रही थी. लॉकडाउन के बाद उसका काम छिन गया, तो उसे आना पड़ा. इस पर मुख्यमंत्री ने उससे पूछा की बिहार में काम मिल जाएगा, तो बाहर जाएंगी. इस पर संजीदा ने चहक कर कहा कि यहां काम मिल जाए तो बाहर क्यों जाएंगे. मुख्यमंत्री से बात करने के बाद संजीदा की खुशी का ठिकाना नहीं था.

मुख्यमंत्री ने फिर डीएम को निर्देश देते हुए कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर किसी चीज की कमी नहीं होनी चाहिए. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी मानक के अनुसार प्रवासियों को सुविधा मिलनी चाहिए.

प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी
बता दें कि दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासियों के प्रदेश लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. भारी संख्या में प्रवासी लौटकर घर आ रहे हैं. बाहर से आ रहे प्रवासियों को सरकार की ओर से संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है. जहां से आए दिन बदइंतजामी की खबरें आ रही थीं. मुख्यमंत्री ने अब खुद मोर्चा संभाल लिया है. वे क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों से सीधे बातचीत कर सेंटर पर मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details