रोहतासःप्रदेश भर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासियों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने जिले के नोखा प्रखंड के सर्वोदय स्कूल में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों से बात की. क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रही प्रवासी मजदूर संजीदा खातून ने मुख्यमंत्री से बात की.
'बिहार में मिल जाएगा काम तो नहीं जाएंगे बाहर'
संजीदा खातून ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह नोखा के वार्ड नंबर-2 की रहने वाली है. वह मध्य प्रदेश में मजदूरी कर परिवार चला रही थी. लॉकडाउन के बाद उसका काम छिन गया, तो उसे आना पड़ा. इस पर मुख्यमंत्री ने उससे पूछा की बिहार में काम मिल जाएगा, तो बाहर जाएंगी. इस पर संजीदा ने चहक कर कहा कि यहां काम मिल जाए तो बाहर क्यों जाएंगे. मुख्यमंत्री से बात करने के बाद संजीदा की खुशी का ठिकाना नहीं था.