रोहतास: जिले के व्यवसाई सरकार की अनदेखी से नाराज हैं. डेहरी के व्यवसायियों ने निर्णय लिया है कि अगर डेहरी नगर के विकास को प्राथमिकता नहीं दी गई, तो वे लोग इस बार चुनाव में नोटा का प्रयोग करेंगे. नेताओं की वादाखिलाफी से नाराज डेहरी चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े व्यवसायियों ने एक बैठक कर यह फैसला लिया है.
लोगों का कहना है कि पिछले कई चुनाव से यहां के नेता और जनप्रतिनिधि लगातार विकास के वादे कर रहे हैं. लेकिन शहर का विकास नहीं हो पा रहा है. दिन प्रतिदिन नगर की स्थिति दायनीय होती जा रही है. फिलहाल स्थिति यह हो गई है कि डेहरी में कारोबार करना मुश्किल हो गया है, सड़क जाम से लोग तंग हैं, व्यवसाय करना असुरक्षित हो गया है, साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है, बच्चों के खेलने के लिए पार्क तक नहीं है. यहां के लोगों की मांग है कि डेहरी को जिला बनाया जाए.