बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: Action में प्रशासन, शाम 6 के बाद भी खुलीं चार दुकानें सील - पुलिस प्रशासन

डेहरी में प्रशासन की टीम ने रविवार की रात अभियान चलाकर 6 बजे के बाद खुलीं चार दुकानों को सील कर दिया. वहीं एक होटल और मैरिज हॉल पर भी जुर्माना लगाया गया.

rohtas
Action में प्रशासन

By

Published : Apr 26, 2021, 10:56 AM IST

रोहतासः बिहार में कोरोनाके लगातार बढ़ते मामले को लेकर राज्य सरकार ने शाम 6 बजे तक दुकानों को बंद करने का निर्देश जारी किया है. इसके बावजूद कई दुकानदार ऐसे हैं जो सरकारी निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. ये दुकानदार खुलेआम कोरोना गाइडलाइन्सकी धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में जिले के डेहरी में पुलिस प्रशासन का डंडा दुकानदारों पर चला. पुलिस प्रशासन ने अभियान चला कर शाम 6 बजे के खुलीं दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की.

इसे भी पढे़ंःरोहतास: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, शाम 6 बजे के बाद खुलीं तीन दुकानें सील

चार दुकानों को किया गया सील
दरअसल, डेहरी में प्रशासन की टीम ने रविवार को 6 बजे के बाद भी खुलीं दुकानों के खिलाफ कर्रवाई की. इसमें सुभाष नगर में विजय किराना दुकान, स्टेशन रोड पर शिव मिष्ठान भंडार, स्टेशन रोड पर ही गोपाल किराना दुकान और रतु बिगहा डालमियानगरमें रोहतास जेनरल स्टोर शामिल हैं. इन दुकानों को सील कर दिया गया.

देखें वीडियो

होटल और मैरिज हॉल पर भी जुर्माना
वहीं, एक होटल व मैरिज हॉल पर भी जुर्माना लगाया गया. सम्राट होटल में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान सौ से अधिक लोगों की भीड़ जुटी थी. इसके चलते होटल पर पांच हजार का जुर्माना लगाया गया. डालमियानगर में जलसा मैरिज हॉल पर भी दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.

पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई में कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार, नप इओ कुमार ऋत्विक, सीओ अनामिका कुमारी, नगर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details