बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में लूटः 6 अपराधियों ने पहले हालचाल पूछा, फिर चाकू घोंपकर 3 लाख रुपए छिन लिए

बिहार के रोहतास में अपराधियों ने बिजली विभाग के कर्मी से चाकू मारकर 3 लाख रुपए लूट लिए. घटना एनएच-2 पर धौढार ओपी क्षेत्र के ताराचंडी के निकट की है. पढ़े पूरी खबर...

बिजली विभाग के कर्मी से चाकू मारकर 3 लाख रुपए लूट
बिजली विभाग के कर्मी से चाकू मारकर 3 लाख रुपए लूट

By

Published : Oct 22, 2022, 10:06 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 10:37 PM IST

रोहतासः बिहार के रोहतास में अपराधियों ने बिजली विभाग के कर्मी से चाकू मारकर तीन लाख रुपए लूट (Looted From Electricity Department Worker) लिए और चलते बनें. घटना एनएच-2 पर धौढार ओपी क्षेत्र के ताराचंडी की है. घटना के बारे में बताया जाता है कि डेहरी के ईदगाह मोहल्ला के रहने वाले आफताब आलम अपना निजी रुपए लेकर एक रिश्तेदार को देने सासाराम आ रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने ओवरटेक कर रोका तथा हालचाल पूछने लगा. घायल बिजली कर्मी आफताब ने बताया कि जब उन्होंने जान पहचान से अनभिज्ञता जताई, फिर उलझ गए एवं बैग में रखे 3 लाख कैश छीन लिए. विरोध करने पर पेट तथा हाथ में चाकू से वार कर जख्मी कर दिया.

यह भी पढ़ेंः 'बिहार में लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं घट रहीं, सीएम उगाही करने में मगन'

पुलिस की कड़ी सुरक्षा के दावा को बताया धताः पर्व को लेकर रोहतास पुलिस की कड़ी सुरक्षा के इंतजाम के दावों को धता बताते हुए बेखौफ अपराधियों ने यह घटना को अंजाम दिया. आफताब आलम ने बताया एक रिश्तेदार को तीन लाख रुपए देने सासाराम आ रहे थे. एनएच-2 पर 6 की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने रोक लिया. पहले हालचाल पूछा, जब पहचान नहीं होने की बात कही तो तीन लाख रुपए लूट लिए. विरोध करने पर चाकू मार फरार हो गए.

सासाराम के सदर अस्पताल में चल रहा इलाजः वारदात के बाद घायल आफताब आलम को सासाराम के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. दिनदहाड़े हुई लूट की सूचना पुलिस को दी जा रही है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Last Updated : Oct 22, 2022, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details