बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: BJP नेता के सास की सड़क हादसे में मौत, 1 की हालत गंभीर - रोहतास में सड़क हादसा

रोहतास में भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. जबकि एक शख्स की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जिसे इलाज के लिए निजी क्लिनिक में एडमिट करा दिया गया.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Dec 4, 2020, 11:10 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 4:18 PM IST

रोहतास: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला रोहतास के एनएच-2 के पास का है. जहां अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी. इस हादसे में 60 वर्षीय शारदा देवी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घायल को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में एडमिट कराया गया है. घटना डेहरी इलाके की बतायी जा रही है.

भीषण सड़क हादसा
बताया जा रहा है कि औरंगाबाद जिले के नवीनगर स्थित ताली बाबू बसडीहा निवासी धर्मेंद्र कुमार अपनी मां को जमुहार स्थित एनएमसीएच से इलाज करावाकर वापस आ रहे रहे थे. इशी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के दौरान बाइक ट्रक के नीचे आ गई और युवक का हेलमेट भी चकनाचूर हो गया. वहीं, हादसे में मौके पर ही शारदा देवी की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, मौके से ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ट्रक को किया गया जब्त
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डेहरी थाने की पुलिस पहुंची और ट्रक को जब्त कर घायल को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में एडमिट करा दिया है. वहीं, मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. बता दें कि मृतक महिला शारदा देवी नोहटा के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष की रिश्ते में सास लगती थी और उनके दो बेटे और एक बेटी है.

Last Updated : Dec 16, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details