बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: अनियंत्रित पिकअप ने 3 महिलाओं को रौंदा, 1 की मौत - Rohtas News

रोहतास में एक सड़क दुर्घटना में तीन महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इनमें एक ने दम तोड़ दिया. वहीं, घायल महिला ने बताया कि अस्पताल की लापरवाही से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.

घायल महिला
घायल महिला

By

Published : May 18, 2020, 1:23 PM IST

रोहतास: जिले में हुए एक सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. वहीं, 2 अन्य महिला घायल हो गई. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामला सासाराम के मुफस्सिल थाना इलाके के घन की जामुन के पास का है. बताया जा रहा है कि मॉडिहा गांव की रहने वाली पांच महिला सुबह सासाराम स्थित घनकी जामुन के पास मिर्च की खेत में काम करने जा रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक अनियंत्रित पिकअप ने 3 महिलाओं को रौंद दिया.

इस घटना में दो महिला बुरी तरह से घायल हो गई, जबकि एक महिला को गंभीर रूप से चोट आई. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर गंगाराम ने तीनों को सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

'अस्पताल की लापरवाही से बुजुर्ग की मौत'
घायल महिला ने बताया कि अस्पताल कर्मियों की लापरवाही की वजह से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. अस्पताल कर्मियों की लापरवाही से कई घंटे तक महिला वाहन में ही पड़ी रही. सदर अस्पताल में कोई भी कर्मी मौजूद नहीं था. कई घंटे बीत जाने के बाद भी इलाज शुरू नहीं हो सका, जिससे घायल बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.

वहीं, थानाध्यक्ष धर्मेंद कुमार ने बताया कि तीन महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इनमें एक ने दम तोड़ दिया है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पिकअप ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details