सासारामः बिहार के रोहतास में तिलौथू थाना क्षेत्र के कोरड गांव के समीप ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दी. हादसे में बाइक सवार छात्र की मौत हो गयी. बताया जाता है कि छात्र कोचिंग करके घर वापस लौट रहा था. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने बताया कि परिजनों से लिखित शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः Rohtas News: रोहतास रेलवे स्टेशन से महिला शराब तस्कर गिरफ्तार, ट्रेन से ला रही थी देसी शराब की खेप
क्या है मामला: घटना के बारे में बताया जाता है कि तिलौथू थाना क्षेत्र के लोहराडीह निवासी कुंदन कुमार के 15 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार अपनी बाइक से कोचिंग में पढ़ने के लिए तिलौथू गया था. कोचिंग करने के बाद घर लौट रहा था. इसी क्रम में पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने धीरज कुमार की बाइक में ठोकर मार दी. हादसे में वह बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन फानन में आसपास के लोगों ने घायल का प्राथमिक उपचार के लिए डेहरी के अस्पताल में भर्ती कराया.
अफसर बनना चाहता थाः अस्पातल में प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. उसे लेकर वाराणसी जा रहे थे. रास्ते में ही धीरज कुमार की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. मृतक का शव घर पहुंचते ही परिजनों के चितकार से गांव गूंज उठा. हर कोई मृतक के परिजनों को सांत्वना दे रहे थे. लोगों ने बताया कि दो भाइयों में धीरज कुमार बड़ा था. वह पढ़ने में काफी तेज था. अफसर बनना चाहता था.