बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम में जल्द होगा रिंग रोड का निर्माण, लोगों को जाम से मिलेगी निजात - Post office intersection

सासाराम सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता से सवाल किया गया कि जाम की समस्या से शहर के लोगों को कब निजात मिलेगी, तो उन्होंने कहा कि इसका रोडमैप तैयार कर लिया गया है और जल्द ही शहर में फोर लाइन का निर्माण कराया जाएगा. जिससे जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.

sasaram
sasaram

By

Published : Dec 25, 2019, 11:26 AM IST

रोहतासः जिला मुख्यालय सासाराम में जाम की समस्या लोगों के लिए बहुत बड़ी परेशानी है. जिसका आम और खास दोनों लोगों को शिकार होना पड़ता है. लेकिन अब लोगों को जाम की समस्या से जल्द ही निजात मिलेगा. लोगों को जाम की समस्या से मुक्त कराने के लिए जल्द ही शहर में रिंग रोड का निर्माण कराया जाएगा.

जाम में फंसे लोग

जाम की समस्या होगी दूर
गौरतलब है कि पोस्ट ऑफिस चौराहे पर आए दिन घंटों महाजाम लगने से जहां आम लोग जाम का शिकार होते हैं, तो वहीं पास में ही कलेक्ट्रेट होने की वजह से जिला के मुखिया को भी जाम का शिकार होना पड़ता है. जिसे लेकर कई बार लोगों ने प्रशासन को अवगत भी कराया. लेकिन प्रशासन के पास कोई रोडमैप नहीं होने के कारण अब तक जाम की समस्या से शहर के लोगों को निजात नहीं मिल सका है. वहीं, पिछले दिनों रोहतास के दिनारा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी जाम समस्या से से अवगत कराया गया. जिसके बाद नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्द ही शहर में रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेःपूर्णिया में बोले पप्पू यादव- बिहार से शुरू होगी आजादी की दूसरी लड़ाई

शहर में कराया जाएगा रिंग रोड का निर्माण
वहीं, इस बारे में जब सासाराम सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता से सवाल किया गया कि जाम की समस्या से शहर के लोगों को कब निजात मिलेगी, तो उन्होंने कहा कि इसका रोडमैप तैयार कर लिया गया है और जल्द ही शहर में फोर लाइन का निर्माण कराया जाएगा. जिससे जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. एसडीएम ने यह भी बताया कि पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिनारा पहुंचे थे. उन्होंने भी रिंग रोड के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details