बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में रिटायर्ड फौजी और भतीजे को अपराधियों ने मारी गोली, 14 लोगों पर FIR दर्ज - रामनाथ सिंह

बिक्रमगंज के काराकाट इलाके के सर्वानंदडीह गांव में आपसी विवाद को लेकर चाचा और भतीजे को गोली मारकर घायल कर दिया गया. जिससे चाचा रामनाथ सिंह और भतीजा विक्रमादित्य कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए.

rohtas
रिटायर्ड फौजी और भतीजे को अपराधियों ने मारी गोली

By

Published : Jan 3, 2020, 5:34 PM IST

रोहतास: जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में बखौफ अपराधियों ने बिक्रमगंज के काराकाट इलाके के सर्वानंदडीह गांव में चाचा-भतीजे को गोली मार दी. दोनों घायलों का इलाज बिक्रमगंज के करुणा हॉस्पिटल में चल रहा है.

चाचा और भतीजे को मारी गोली
बता दें कि बिक्रमगंज के काराकाट इलाके के सर्वानंदडीह गांव में आपसी विवाद को लेकर चाचा और भतीजे को गोली मारकर घायल कर दिया गया. जिससे चाचा रामनाथ सिंह और भतीजा विक्रमादित्य कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बारे में बतया जा रहा है कि जमीन के विवाद में अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. घायल रामनाथ सिंह रिटायर्ड फौजी हैं.

जमीन विवाद में चाचा-भतीजे को मारी गोली

14 लोगों पर नामजद केस दर्ज
जानकारी के मुताबिक रामनाथ सिंह का उनके पड़ोस के लोगों से ही जमीन विवाद चल रहा था. इसी विवाद में मारपीट के दौरान हुए फायरिंग में चाचा-भतीजे को गोली मारी गई. दोनों घायल को इलाज के लिए बिक्रमगंज के एक प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इस संबंध में दोनों पक्षों से 14 लोगों पर नामजद केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details