बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मल्टीप्लेक्स बंद होने से बढ़ा आर्थिक संकट, मालिक-कर्मियों को लॉकडाउन खुलने का इंतजार - Rohtas Restaurants

आम दिनों में लाखों रुपयों का बिजनेस करने वाले मल्टीप्लेक्स के मालिकों को भारी राजस्व का प्रतिदिन नुकसान भी हो रहा है. जाहिर है कि पिछले कई महीनों से मल्टीप्लेक्स के बंद होने के कारण अब सिनेमा हॉल का मेंटेनेंस खर्च भी जुटा पाना मुश्किल हो रहा है.

रोहतास
रोहतास

By

Published : May 21, 2020, 8:33 PM IST

रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में बना एकमात्र मल्टीप्लेक्स पिछले कई महीनों से लॉकडाउन के कारण बंद है. जिसके बाद यहां काम करने वाले कई कर्मचारियों की रोजी-रोटी पर भी आफत मंडराने लगी है. वहीं, कर्मचारियों के साथ-साथ मंदी में चल रहे मल्टीप्लेक्स संचालकों को भी लॉकडाउन खुलने का बेसब्री से इंतजार है.

लॉकडाउन में खाली पड़ी कुर्सियां

दरअसल, रोहतास का साहू मल्टीप्लेक्स लॉकडाउन के कारण बंद है. लिहाजा, मल्टीप्लेक्स के अंदर मौजूद कई रेस्टोरेंट भी पिछले कई महीनों से बंद पड़े हैं. ऐसे में मल्टीप्लेक्स के बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ रेस्टोरेंट पर भी सन्नाटा छा गया है. दरअसल, लॉकडाउन की मार रेस्टोरेंट के मालिकों पर भी पड़ी है. जिसके बाद रेस्टोरेंट में काम करने वाले कई कर्मचारियों की रोजी रोटी भी मुहाल हो गई है.

कृष्णा साहू, प्रॉपराइटर मल्टीप्लेक्स

'मेंटेनेंस खर्च भी जुटा पाना हो रहा है मुश्किल'
गौरतलब है कि आम दिनों में लाखों रुपयों का बिजनेस करने वाले मल्टीप्लेक्स के मालिकों को भारी राजस्व का प्रतिदिन नुकसान भी हो रहा है. जाहिर है कि पिछले कई महीनों से मल्टीप्लेक्स के बंद होने के कारण अब सिनेमा हॉल का मेंटेनेंस खर्च भी जुटा पाना मुश्किल हो रहा है. वहीं, रेस्टोरेंट में भी काम करने वाले स्टॉफ को वापस घर भेज दिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'लॉकडाउन खुलने का है इंतजार'
मल्टीप्लेक्स के प्रोपराइटर कृष्णा साहू ने बताया कि मल्टीप्लेक्स बंद होने के कारण कर्मचारियों को वापस उनके घर भेज दिया गया है. राजस्व का नुकसान होने से उनके वेतन की भरपाई नहीं हो पा रही है. ऐसे में मल्टीप्लेक्स में काम करने वालों के लिए रोजगार बचाने का डर सताने लगा है. लिहाजा अब उन्हें लॉकडाउन खुलने का इंतजार है, ताकि सिनेमा हॉल और रेस्टोरेंट को सुचारू ढंग से चलाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details