बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: जल्द पहुंचेगा जरुरतमंदों तक राशन कार्ड, अंतिम चरण में है तैयारी

सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार के निर्देश पर जरूरतमंदों तक राशन कार्ड पहुंचाने के लिए प्रशासन तत्पर है. जल्द ही सभी जरूरतमंदों तक राशन कार्ड पहुंचा दिया जाएगा.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Jun 15, 2020, 1:43 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 5:28 PM IST

रोहतासः जिले में जल्द ही सभी को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. राशन कार्ड बनाने का कार्य अंतिम चरण में है. जिसके बाद लाभुकों तक इसे पहुंचा दिया जाएगा.

भारी संख्या में आए थे आवेदन
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान राशन कार्ड के लिए भारी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए थे. आवेदन को स्वीकार कर तत्काल कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. जोकि अब अंतिम चरण में है.

राशन कार्ड बनाने में जुटे कर्मी

प्रशासन है तत्पर- सदर एसडीएम
इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता ने बताया कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, जल्द ही उन्हें राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश पर सभी लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन तत्पर है. जल्द ही राशन कार्ड बनाकर जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा. ताकि उन्हें भी योजना का लाभ मिल सके.

पेश है रिपोर्ट

बता दें कि लॉकडाउन के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी राशन कार्डधारियों को तीन महीने तक 5 किलो चावल और 1 किलो दाल मुफ्त में देने की घोषणा की थी. जिसके बाद राशन कार्ड के लिए तेजी से आवेदन आने लगे थे.

Last Updated : Jun 21, 2020, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details