बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतासः बेमौसम बरसात से रबी की फसल बर्बाद, किसानों को झेलना पड़ रहा भारी नुकसान - किसानों के लिए परेशानी का सबब

सासाराम में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

rohtas
rohtas

By

Published : Mar 19, 2020, 10:40 AM IST

Updated : Mar 19, 2020, 3:02 PM IST

रोहतासः जिले में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि किसानों के लिए कहर बनकर टूट पड़ी है. पहले हीं किसानों को धान की फसल ने बर्बाद कर दिया था अब खेतों में लगी रबी की फसल बारिश के कारण पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. इससे किसानों को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.

किसानों के लिए परेशानी का सबब
सासाराम में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. कोटा गांव के किसान रामजी सिंह ने बताया कि वह मालगुजारी पर खेत लेकर तकरीबन 1 एकड़ की भूमि पर टमाटर की खेती कर रहे थे. लेकिन अचानक हुई बारिश यह पूरी तरह बर्बाद हो गई.

पेश है रिपोर्ट

दो लाख का नुकसान
किसान ने बताया कि बेमौसम बरसात की वजह से उन्हें तकरीबन दो लाख का नुकसान हुआ है. इस बर्बादी के बाद अब पूंजी निकालना भी उनके लिए मुश्किल हो रहा है. ऐसे में उन्हें सरकार से मिलने वाले मुआवजे से ही उम्मीद है. लेकिन उनके पास खुद की जमीन न होने की वजह से मुआवजा मिलना भी मुश्किल होगा.

Last Updated : Mar 19, 2020, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details