रोहतासः जिले में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि किसानों के लिए कहर बनकर टूट पड़ी है. पहले हीं किसानों को धान की फसल ने बर्बाद कर दिया था अब खेतों में लगी रबी की फसल बारिश के कारण पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. इससे किसानों को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.
रोहतासः बेमौसम बरसात से रबी की फसल बर्बाद, किसानों को झेलना पड़ रहा भारी नुकसान - किसानों के लिए परेशानी का सबब
सासाराम में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.
किसानों के लिए परेशानी का सबब
सासाराम में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. कोटा गांव के किसान रामजी सिंह ने बताया कि वह मालगुजारी पर खेत लेकर तकरीबन 1 एकड़ की भूमि पर टमाटर की खेती कर रहे थे. लेकिन अचानक हुई बारिश यह पूरी तरह बर्बाद हो गई.
दो लाख का नुकसान
किसान ने बताया कि बेमौसम बरसात की वजह से उन्हें तकरीबन दो लाख का नुकसान हुआ है. इस बर्बादी के बाद अब पूंजी निकालना भी उनके लिए मुश्किल हो रहा है. ऐसे में उन्हें सरकार से मिलने वाले मुआवजे से ही उम्मीद है. लेकिन उनके पास खुद की जमीन न होने की वजह से मुआवजा मिलना भी मुश्किल होगा.