बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वेतन नहीं मिलने को लेकर PHC के सिक्योरिटी गार्डों ने दिया धरना, कहा- 16 महीने से नहीं मिली सैलरी - अस्पताल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड

रोहतास में पीएचसी में काम कर रहे गार्डों ने प्रभारी के खिलाफ धरना दिया. सिक्योरिटी गार्डों का कहना है कि फरवरी 2019 से उनकी सैलरी नहीं दी जा रही है.

rohtas
rohtas

By

Published : Jul 21, 2020, 10:53 PM IST

रोहतास : जिले के नासरीगंज नगर पंचायत स्थित पीएचसी सह रेफरल अस्पताल के सिक्योरिटी गार्डों ने वेतन भुगतान को लेकर प्रभारी और मैनेजर का घेराव किया. बता दें कि पीएचसी सह रेफरल अस्पताल के लिए आउटसोर्सिंग के तहत पदस्थापित 21 सिक्योरिटी गार्ड को पिछले 16 माह से वेतन नहीं मिल रहा है.


16 माह से वेतन नहीं मिलने से सिक्योरिटी गार्ड का परिवार भुखमरी का शिकार बना हुआ है. नासरीगंज रेफरल अस्पताल में कई ऐसे सिक्योरिटी गार्ड पदस्थापित हैं. जिनकी घर की दूरी यहां से 20 किलोमीटर तक की है. वेतन के अभाव में उनका यहां रहना दूभर बना हुआ है. सभी सिक्योरिटी गार्ड एलाइट फाल्कन्स कंपनी के तहत तैनात हैं. इन्हें वेतन के रूप में प्रतिमाह मात्र पांच हजार रुपये मिलता है. जबकि कंपनी की ओर से इन लोगों के वेतन के लिए पीएचसी से प्रति सिक्योरिटी गार्ड साढ़े बारह हजार रुपये लिए जाते हैं.

फरवरी 2019 से नहीं मिला वेतन
सिक्योरिटी गार्डों ने बताया कि स्थानीय राशन दुकानदारों ने अब राशन देना भी बंद कर दिया है. अपने बीमार बच्चों का भी इलाज नहीं करवा पा रहे हैं. गार्ड संजीव कुमार, रवि कुमार सहित कई लोगों का कहना है कि हमलोगों का वेतन फरवरी 2019 से लेकर अभी तक नहीं हुआ है. इसी बीच सिर्फ मार्च 2020 महीने का वेतन हमलोगों को हुआ है. गार्ड ने कहा कि वेतन नहीं मिलने से हमलोगों के परिवार के सामने भुखमरी की समस्या उतपन्न हो गई है. पीएचसी प्रभारी सिर्फ आश्वासन देते हैं.

PHC प्रभारी ने दी जानकारी
वहीं, पीएचसी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि अस्पताल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड के पेमेंट के लिए वरीय अधिकारियों के पास भेज दिया गया है. लेकिन अभी तक आवंटन बनकर नहीं आया है. जब आवंटन बनकर आएगा तो पेमेंट भुगतान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details