रोहतास : जिले के नासरीगंज नगर पंचायत स्थित पीएचसी सह रेफरल अस्पताल के सिक्योरिटी गार्डों ने वेतन भुगतान को लेकर प्रभारी और मैनेजर का घेराव किया. बता दें कि पीएचसी सह रेफरल अस्पताल के लिए आउटसोर्सिंग के तहत पदस्थापित 21 सिक्योरिटी गार्ड को पिछले 16 माह से वेतन नहीं मिल रहा है.
16 माह से वेतन नहीं मिलने से सिक्योरिटी गार्ड का परिवार भुखमरी का शिकार बना हुआ है. नासरीगंज रेफरल अस्पताल में कई ऐसे सिक्योरिटी गार्ड पदस्थापित हैं. जिनकी घर की दूरी यहां से 20 किलोमीटर तक की है. वेतन के अभाव में उनका यहां रहना दूभर बना हुआ है. सभी सिक्योरिटी गार्ड एलाइट फाल्कन्स कंपनी के तहत तैनात हैं. इन्हें वेतन के रूप में प्रतिमाह मात्र पांच हजार रुपये मिलता है. जबकि कंपनी की ओर से इन लोगों के वेतन के लिए पीएचसी से प्रति सिक्योरिटी गार्ड साढ़े बारह हजार रुपये लिए जाते हैं.