रोहतास: एसटीईटी अभ्यर्थियों ने जिला मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सामने शिक्षक बहाली का रोस्टर जारी करने को लेकर प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने कार्यालय के मुख्य गेट को बंद कर दिया. शिक्षक बहाली मोर्चा के बैनर तले उन लोगों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
असमंजस में एसटीईटी अभ्यर्थी
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने शिक्षकों की बहाली की घोषणा तो कर दी है, लेकिन अभी तक जिले में रिक्त पदों का रोस्टर जारी नहीं हुआ है. इस कारण यहां के अभ्यर्थियों के सामने असमंजस की स्थिति बनी हुई है. अभ्यर्थियों की मानें तो अन्य जिलों में शिक्षक बहाली का रोस्टर जारी हो चुका है, लेकिन रोहतास और कैमूर जिले में अभी भी रिक्त पदों की संख्या शुन्य बताई जा रही है.