बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पलामू एक्सप्रेस से 'सिंगरौली' बोगी हटाने से नाराज लोगों का प्रदर्शन, MP पर फूटा गुस्सा - rohtas news

रेल मंत्रालय के जारी नए निर्देश के अनुसार अब सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस ट्रेन डेहरी के बजाय सोन नगर से ही खुलेगी. जिससे डेहरी के यात्रियों को काफी परेशानी होगी. इसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है.

प्रदर्शन
प्रदर्शन

By

Published : Oct 13, 2021, 1:29 PM IST

रोहतासः रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) के निर्देश पर पलामू एक्सप्रेस ट्रेन (Palamu Express Train) से 'सिंगरौली' बोगी को हटाने के फैसले से जिले के लोगों में आक्रोश है. मंत्रालय के फैसले से नाराज लोगों ने डेहरी रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर जमकर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ेंःबिहार के कई और शहरों से दूसरे राज्यों के लिए बढ़ेगी बस की कनेक्टिविटी, सेवा शुरू करने का प्रपोजल तैयार

प्रदर्शन कर रहे लोगों में काराकाट सांसद के खिलाफ नाराजगी भी देखी गई. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे शिव गांधी ने बताया कि ग्रैंड कार्ड सेक्शन का डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाला स्टेशन है. इसके बावजूद यहां नागरिक सुविधाओं की अनदेखी की जाती है. पटना से होकर डेहरी ऑन सोन के रास्ते एकमात्र ट्रेन पलामू एक्सप्रेस है जो सिंगरौली जाती थी. लेकिन रेल मंत्रालय के द्वारा जारी नए निर्देश के अनुसार अब डेहरी के बजाय सोन नगर से ही सिंगरौली पटना लिंक एक्सप्रेस ट्रेन पटना तक जाएगी.

देखें वीडियो

शिव गांधी ने कहा कि बहुत से ऐसे महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव एक तो पहले से यहां नहीं है, अब डेहरी पटना इंटरसिटी को यहां से छीन कर भभुआ रोड ले जाया गया. यह एक मात्र ट्रेन थी. सिंगरौली पटना एक्सप्रेस के लिए रोहतास, नौहट्टा समेत सोन नदी के दूसरे छोर पर झारखंड के विभिन्न जिलों से लोग डेहरी ऑन सोन आकर आसानी से ट्रेन पकड़ते थे, जिन्हें अब असुविधा होगी.

ये भी पढ़ेंःबिहार में बनेगा देश का पहला शिल्प कला का म्यूजियम, 6.2 करोड़ से तैयार होगा प्रदर्शनी केंद्र

लोगों का कहना है कि सोन नगर स्टेशन तक जाने की आसान व्यवस्था भी नहीं है. इसलिए ट्रेन को डेहरी तक लाना चाहिए. ट्रेन को डेहरी से हटाकर हमारे अधिकार को छीना जा रहा है. लोगों ने रेल मंत्रालय और जीएम से मांग की कि सिंगरौली पटना एक्सप्रेस को दोबारा डेहरी से शुरू किया जाए, वरना जनता चुप नहीं बैठेगी. सिंगरौली आने जाने के लिए एक ही ट्रेन थी उसे भी रेल मंत्रालय द्वारा बंद किया जा रहा है. जो सरासर यहां के लोगों के साथ नाइंसाफी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details