बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ वाम दल के कार्यकताओं ने निकाला प्रतिरोध मार्च

सासाराम में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रतिरोध मोर्चा निकाला गया. मोर्चा का नेतृत्व कर रहे माले के जिला सचिव ने बताया कि मंगलवार से एक सप्ताह तक प्रतिरोध सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत पूरे देश में सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.

protest

By

Published : Oct 16, 2019, 5:46 AM IST

रोहतास: वाम संघर्ष मोर्चा के बैनर तले वाम दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सासाराम में प्रतिरोध मार्च निकाला. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतिरोध सप्ताह के समर्थन में यह मार्च निकाला गया. यह मार्च शहर के गांधी स्मारक चौक से लेकर पोस्ट ऑफिस चौराहा तक निकाला गया. जिसमें केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की गई.

माले के जिला सचिव अशोक बैठा

सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन
इस प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व माले के जिला सचिव अशोक बैठा ने किया. उन्होंने कहा कि मंगलवार से एक सप्ताह तक प्रतिरोध सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत देशभर में सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में अर्थव्यवस्था सुरक्षित नहीं है.

प्रदर्शन करते वाम दल के कार्यकर्ता

मोदी सरकार पर साधा निशाना
माले जिला सचिव अशोक बैठा ने प्रदर्शन के दौरान मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि कश्मीर में कई महीनों से कश्मीरी जनता को ही बंधक बनाकर रखा गया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस सरकार में मोब लिचिंग, हत्या और दुष्कर्म के मामले में काफी बढ़ोतरी हुई है, जिसके कारण देश की महिलाएं असुरक्षित है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को भी मोदी सरकार ने ठप कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details