रोहतास में भोजयुमो का प्रदर्शन. रोहतास :बिहार के रोहतास में आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने डिहरी के थाना चौक पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का पुतला फूंका. साथ ही बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. रामचरित मानस को लेकर प्रो. चंद्रशेखर द्वारा दिए गए बयान की निंदा की गई. साथ ही सरकार से ऐसे बड़बोले मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की गई.
ये भी पढ़ें - Ramacharitmanas Controversy:'जैसे अंग्रेजों को खदेड़ा, वैसे ही शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को..', BJP विधायक का संकल्प
'मंत्री को बर्खास्त किया जाए' :भाजयुमो के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि करोड़ों हिंदुओं के जनमानस से जुड़ा हुआ रामचरित मानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताने पर मंत्री को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने नीतीश कुमार से ऐसे मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की. चंद्रशेखर एक राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के सक्रिय सदस्य एवं वर्तमान में शिक्षा मंत्री के पद को सुशोभित कर रहे हैं. जिसके कारण उनके द्वारा किसी भी मंच से कही गई कोई भी बात समाज पर, समाज के युवाओं और छात्रों के ऊपर काफी प्रभाव डालती है.
''रामचरित मानस को लेकर शिक्षा मंत्री का बयान सोची समझी साजिश के तहत जान बूझकर दिया गया है. राजनिक फायदे के लिए न केवल हिंदू धर्म की पुस्तक का खुल्लम खुल्ला सार्वजनिक रूप से अपमान किया है, बल्कि समाज को बांटने और करोड़ों हिंदुओ की धार्मिक भावनाओं पर कुठाराघात करके समाज को विभिन्न वर्गो के बीच द्वेष, वैमनस्यता एवं धार्मिक उन्माद फैलाने का अपराध किया है.''- पंकज सिंह, जिला अध्यक्ष, भाजयुमो, रोहतास
''शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा यह जानते हुए भी कि भारत देश के बहुसंख्यक हिंदुओं की भगवान राम एवं उनके जीवन चरित्र का विवरण देने वाली पुस्तक रामचरितमानस में असीम आस्था है. अपने ईश्वर की आस्था के ऊपर किसी व्यक्ति, समाज या समुदाय को टीका टिप्पणी करने से समाज में धार्मिक विद्वेष फैलता है.''- बबल कश्यप, भाजपा नेता