बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: सड़क पर उतरे निजी स्कूल के संचालक, कहा- कोरोना के नाम पर स्कूल को टारगेट करना बंद करे सरकार - रोहतास में निजी स्कूल के संचालकों का प्रदर्शन

राज्य सरकार ने सभी प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर्स को 18 तक बंद करने के निर्देश जारी किए हैं. जिसको लेकर निजी स्कूल के संचालकों ने राज्य सरकार पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Apr 13, 2021, 6:07 PM IST

रोहतास: जिले में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन डेहरी अनुमंडल के बैनर तले प्राइवेट स्कूल और कोचिंग संस्थान शिक्षकों ने मिलकर प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने अकोढ़ी गोला गांधी आश्रम से डेहरी अनुमंडल तक शांतिपूर्ण मार्च निकाला. इस रैली में लगभग सैकड़ों संचालकों और शिक्षकों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें-पब्लिक स्कूल एसोसिएशन का धरना प्रदर्शन, कहा- संस्थानों को बंद करना सौतेला व्यवहार

शिक्षकों ने निकाला मार्च
शिक्षकों ने बिना किसी नारेबाजी के कोरोना गाइडलाइन को पूरा करते हुए 2 गज की दूरी को मेंटेन किया. इसके साथ ही अपनी मांगों को लेकर डेहरी अनुमंडल पहुंच कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. शिक्षकों ने निजी विद्यालयों सहित कोचिंग संस्थानों को खोलने की मांग की. बता दें कि कोरोना के दूसरे लहर को लेकर राज्य सरकार ने सभी प्राइवेट स्कूल व कोचिंग सेंटर्स को 18 तक बंद करने के निर्देश जारी किए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मनमानी पूर्ण रवैया बरत रही सरकार
शिक्षकों का कहना है कि गाइडलाइन के अधीन विभिन्न संस्थानों को रियायत दी जा रही है. तमाम एहतियात के साथ विभिन्न प्रतिष्ठान खोले जा रहे हैं, लेकिन शिक्षण संस्थान को लेकर सरकार मनमानी पूर्ण रवैया बरत रही है. जिस कारण धीरे-धीरे छात्रों और शिक्षकों में असंतोष बढ़ रहा है. यही नहीं निजी स्कूल के संचालकों ने राज्य सरकार पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details