बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम में शेरशाह के मकबरे पर तैनात निजी गार्ड की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

सासाराम में शेरशाह सूरी के मकबरे पर तैनात निजी सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मौत के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है. मृतक कैमूर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 11, 2022, 5:21 PM IST

रोहतासःबिहार के रोहतास जिले में एक निजी कंपनी के सुरक्षा गार्ड की संदिग्ध अवस्था में मौत (Private Gaurd Died In Rohtas) हो गई. मृतक सासाराम में शेरशाह सूरी के मकबरे (Sher Shah Suri Tomb in Sasaram) की सुरक्षा में तैनात थे. मृतक के सहकर्मियों ने सासाराम नगर थाना में फोन कर मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल (Sasaram Sadar Hospital) भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें-शेखपुरा: छात्र की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने जताई कत्ल की आशंका

"शेरशाह मकबरे पर निजी सुरक्षा एजेंसी के जवान शंभू सिंह ऑन ड्यूटी तैनात थे. इसी दौरान उनकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई, जिसके बाद हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौत कैसे हुई यह कह पाना मुश्किल है. पुलिस जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा."-सुनील सिंह यादव, सहकर्मी


कैमूर जिले का रहने वाला है मृत सुरक्षा कर्मीःघटना के संबंध में बताया जाता है कि सासाराम के शेरशाह सूरी के मकबरा की सुरक्षा में तैनात एक गार्ड की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. मृतक का नाम शंभू सिंह बताया जा रहा है, जिसका पैत्रित घर कैमूर जिला के मोहनिया थाना के दुल्लहपुर गांव है. मृतक एक निजी सुरक्षा कंपनी के लिए काम करता था. बीते कुछ महीने से उसकी तैनाती शेरशाह सूरी के मकबरा की सुरक्षा में की गई थी.
काम के दौरान अचानक हो गई मौतः शंभू सिंह के साथी काम करने वाले एक जवान ने बताया कि आम दिनों की तरह आज भी वे ड्यूटी पर तैनात थे. ड्यूटी के दौरान दौरान अचानक से संभू सिंह बेहोश होने हो गये. इसके बाद हमलोग उन्हें अस्पताल ले जाना चाह रहे थे, इससे पहले ही उनकी मौत हो गई.

पढ़ें-Nawada Crime: बंद कमरे से आर्मी जवान का शव बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details